ETV Bharat / state

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी - HIMACHAL WEATHER UPDATE

मौसम विभाग ने हिमाचल में बारिश और बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है.

Himachal Weather Update
हिमाचल मौसम अपडेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 3:09 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 4:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मैदानी इलाकों में जहां पर बारिश हो रही है. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है. बारिश और बर्फबारी से सूखे मौसम के बाद काफी राहत मिली है. लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी हो रही है. बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की गई. वहीं, मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर जिलों में भारी बारिश को लेकर और ठंडे इलाकों, लाहौल और स्पीति में भारी बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं, शिमला जिले में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने हिमाचल में जारी किया ऑरेंज अलर्ट (ETV Bharat)

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा, "बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी दर्ज की गई है. बीते 26 फरवरी को चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, आज सुबह से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है".

उन्होंने कहा कि सियोबाग में सबसे अधिक 22 मिलीमीटर बारिश व केयलोंग में 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है. इसके साथ ही हंसा व कल्पा में बर्फबारी हुई है. 26 फरवरी को लाहौल स्पीति में 40 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. इसके साथ ही 27 फरवरी को चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर सहित शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हुई है. यह क्रम 28 फरवरी रात्रि तक जारी रहेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए कांगड़ा, चंबा, कुल्लू और मंडी के कुछ एक क्षेत्र में अंधड़ आंधी व तूफान का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मंडी और लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मैदानी क्षेत्रों कांगड़ा, कुल्लू और चंबा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ क्षेत्रों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है.

1 मार्च से बारिश और बर्फबारी के क्रम में कमी आएगी, लेकिन कुछ मध्यवर्ती इलाकों में बारिश हो सकती है. 2 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में दस्तक देगा. जिसका 3 मार्च को पूरे प्रदेश भर में असर देखने को मिलेगा. 4 मार्च के बाद बारिश व बर्फबारी के दौर थमेगा. अभी तक 41% कम बारिश हुई है. वहीं, पूरे विंटर सीजन के दौरान 61% कम बारिश हुई है. कुछ क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेश भर में तापमान सामान्य बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति में 24 घंटे से भारी बर्फबारी जारी, घाटी की 165 सड़कें बंद, 53 ट्रांसफार्मर ठप

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मैदानी इलाकों में जहां पर बारिश हो रही है. वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है. बारिश और बर्फबारी से सूखे मौसम के बाद काफी राहत मिली है. लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी हो रही है. बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की गई. वहीं, मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर जिलों में भारी बारिश को लेकर और ठंडे इलाकों, लाहौल और स्पीति में भारी बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं, शिमला जिले में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने हिमाचल में जारी किया ऑरेंज अलर्ट (ETV Bharat)

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा, "बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी दर्ज की गई है. बीते 26 फरवरी को चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, आज सुबह से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है".

उन्होंने कहा कि सियोबाग में सबसे अधिक 22 मिलीमीटर बारिश व केयलोंग में 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है. इसके साथ ही हंसा व कल्पा में बर्फबारी हुई है. 26 फरवरी को लाहौल स्पीति में 40 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. इसके साथ ही 27 फरवरी को चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर सहित शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हुई है. यह क्रम 28 फरवरी रात्रि तक जारी रहेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए कांगड़ा, चंबा, कुल्लू और मंडी के कुछ एक क्षेत्र में अंधड़ आंधी व तूफान का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मंडी और लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मैदानी क्षेत्रों कांगड़ा, कुल्लू और चंबा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ क्षेत्रों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है.

1 मार्च से बारिश और बर्फबारी के क्रम में कमी आएगी, लेकिन कुछ मध्यवर्ती इलाकों में बारिश हो सकती है. 2 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में दस्तक देगा. जिसका 3 मार्च को पूरे प्रदेश भर में असर देखने को मिलेगा. 4 मार्च के बाद बारिश व बर्फबारी के दौर थमेगा. अभी तक 41% कम बारिश हुई है. वहीं, पूरे विंटर सीजन के दौरान 61% कम बारिश हुई है. कुछ क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेश भर में तापमान सामान्य बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति में 24 घंटे से भारी बर्फबारी जारी, घाटी की 165 सड़कें बंद, 53 ट्रांसफार्मर ठप

Last Updated : Feb 27, 2025, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.