ETV Bharat / state

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर लैंडस्लाइड, पेट्रोल पंप के पीछे का पहाड़ दरका, वीडियो वायरल - Mandi Landslide - MANDI LANDSLIDE

Landslide on Kiratpur-Manali Fourlane: मंडी जिले में भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. सुंदरनगर के चौमुखा में पेट्रोल पंप के पास लैंडस्लाइड हुआ है. जिसमें पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा है. इसकी वीडियो भी काफी वायरल हो रही है.

Landslide on Kiratpur-Manali Fourlane
सुंदरनगर में लैंडस्लाइड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 1:02 PM IST

सुंदरनगर में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर हुआ लैंडस्लाइड (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में बीती रात भी कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. जिससे नदी-नाले एक बार फिर उफान पर हैं. इसके साथ ही लैंडस्लाइड का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मंडी जिले में बीती रात 9 मील के पास लैंडस्लाइड का मामला सामने आया, जिसके चलते रात भर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद रहा, जिसे आज सुबह बहाल किया गया. वहीं, सुंदरनगर से भी कीरतपुर-मनाली फोरलेन के पास एक पहाड़ दरकने का मामला सामने आया है.

पेट्रोल पंप के पीछे लैंडस्लाइड

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर वीरवार को सुंदरनगर के चौमुखा स्थिर पेट्रोल पंप के पास पहाड़ से अचानक भारी मात्रा में मलबा नीचे गिरने लगा. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. मगर ये लैंडस्लाइड पेट्रोल पंप के बिल्कुल पीछे हुआ है. ऐसे में पहाड़ी से मलबा गिरने के चलते पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा है. लैंडस्लाइड की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.

लैंडस्लाइड का वीडियो वायरल

पेट्रोल पंप के पास हुए लैंडस्लाइड का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अगर समय रहते पेट्रोल पंप के कर्मचारी भाग कर बाहर नहीं निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि बीती रात को प्रदेशभर समेत मंडी जिले में भी जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. गनीमत रही की अभी तक लैंडस्लाइड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

"चौमुखा के पेट्रोल पंप के पास लैंडस्लाइड हुआ है. जिससे पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस टीम को मौके पर भेज कर हालातों का जायजा लिया गया है. मामले में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है." - नानक चंद, थाना प्रभारी सुंदरनगर

ये भी पढ़ें: पहाड़ी दरकने से मकानों और स्कूल के भवन को खतरा, मौके पर पहुंचे विधायक

ये भी पढ़ें: समेज में जारी है ऑपरेशन लेकिन रोज ढल रही अपनों के मिलने की उम्मीद

सुंदरनगर में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर हुआ लैंडस्लाइड (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में बीती रात भी कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. जिससे नदी-नाले एक बार फिर उफान पर हैं. इसके साथ ही लैंडस्लाइड का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मंडी जिले में बीती रात 9 मील के पास लैंडस्लाइड का मामला सामने आया, जिसके चलते रात भर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद रहा, जिसे आज सुबह बहाल किया गया. वहीं, सुंदरनगर से भी कीरतपुर-मनाली फोरलेन के पास एक पहाड़ दरकने का मामला सामने आया है.

पेट्रोल पंप के पीछे लैंडस्लाइड

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर वीरवार को सुंदरनगर के चौमुखा स्थिर पेट्रोल पंप के पास पहाड़ से अचानक भारी मात्रा में मलबा नीचे गिरने लगा. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. मगर ये लैंडस्लाइड पेट्रोल पंप के बिल्कुल पीछे हुआ है. ऐसे में पहाड़ी से मलबा गिरने के चलते पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा है. लैंडस्लाइड की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.

लैंडस्लाइड का वीडियो वायरल

पेट्रोल पंप के पास हुए लैंडस्लाइड का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अगर समय रहते पेट्रोल पंप के कर्मचारी भाग कर बाहर नहीं निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि बीती रात को प्रदेशभर समेत मंडी जिले में भी जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. गनीमत रही की अभी तक लैंडस्लाइड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

"चौमुखा के पेट्रोल पंप के पास लैंडस्लाइड हुआ है. जिससे पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस टीम को मौके पर भेज कर हालातों का जायजा लिया गया है. मामले में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है." - नानक चंद, थाना प्रभारी सुंदरनगर

ये भी पढ़ें: पहाड़ी दरकने से मकानों और स्कूल के भवन को खतरा, मौके पर पहुंचे विधायक

ये भी पढ़ें: समेज में जारी है ऑपरेशन लेकिन रोज ढल रही अपनों के मिलने की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.