मंडी: धर्मपुर थाना के अंतर्गत 24 साल के युवक ने प्रेमिका की शादी किसी और से होने पर आत्महत्या कर ली. युवक ने अपने मोबाइल पर आत्महत्या से पहले वीडियो भी बनाया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल समेत युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है.
परिजनों के मुताबिक युवक एक साल पहले जल शक्ति विभाग में बतौर आउटसोर्स कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहा था. कुछ महीने पहले ही युवक को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. जिसके बाद वो ड्राइवर की जॉब करने लगा था. मंगलवार सुबह रोजाना की तरह परिजन अपने काम पर चले गए और वह घर में अकेला ही था. इस दौरान उसने आत्महत्या कर ली. युवक की मां दोपहर करीब डेढ़ बजे जब घर पहुंची तो उसने बेटे को फंदे से झूलते हुआ पाया. शोर मचाने पर परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंचे. युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भिजवा दिया. पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर कुछ सबूत भी जुटाए हैं. पुलिस के मुताबिक परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि उनका बेटे का पंजाब की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. मंगलवार को युवती की शादी हो गई, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठा लिया.
पुलिस को युवक के मोबाइल से आत्महत्या से पहले का वीडियो भी मिला है. बेटे के इस कदम से परिवार सदमे में हैं. युवक के परिवार में मां-बाप के अलावा दो बहनें भी हैं. डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश धीमान मामले की जांच कर रहे हैं. मामले में आगामी करवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:शिमला में मशहूर होम्योपैथी डॉक्टर सुरेंद्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस