मंडी: जिला मंडी में पुलिस ने दो नशा तस्करों से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है. मंडी के तहत बल्ह थाना की टीम ने दो युवकों को 15.57 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है. पुलिस टीम ने गश्त के दौरान इन युवकों से यह चिट्टा बरामद किया है. वहीं, इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ छीना छपटी की, जिससे आधे से ज्यादा चिट्टा सड़क में गिर गया. बाद में इसकी मात्रा केवल 1.69 ग्राम ही रह गई. मंडी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसएचओ बल्ह पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि बल्ह थाना की टीम शुक्रवार सुबह 4:30 बजे गश्त पर मौजूद थी. इस दौरान टीम ने रत्ती से बाल्ट सड़क पर एक कार को तलाशी के लिए रोका तो कार में बैठे दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा हो गए और गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस जवानों की मुस्तैदी दिखाते हुए उनकी यह कोशिश नाकाम कर दी और गाड़ी रोक ली. गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों से 15.57 ग्राम चिट्टा बरामद बरामद किया.
एसएचओ बल्ह पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि दोनों आरोपी जब भागने में नाकाम रहे तो उन्होंने पुलिस जवानों से चिट्टे का पैकेट छीनने की कोशिश की. जिससे ज्यादातर चिट्टा सड़क पर गिर गया और पैकेट में 1.69 ग्राम चिट्टा ही रहा. पकड़े गए आरोपियों की पहचान किशोर कुमार और हितेश कुमार निवासी बल्ह के रूप में हुई है.
एएसपी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इतनी ज्यादा मात्रा में चिट्टे की सप्लाई कहां से लाई गई है और इसे कहां पहुंचाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में एसपी मंडी साक्षी वर्मा, नशा कारोबारियों को दी चेतावनी