रायबरेली: सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमे एक व्यक्ति लाठी से शख्स पर बर्बरतापूर्वक प्रहार कर रहा है. लाठी का प्रहार शख्स के सिर पर लगने से वह अचेत होकर गिर गया. उसके बाद दबंग ने उसका ई-रिक्शा भी डंडे से मारकर तोड़ डाला.
मामला यूपी के रायबरेली जनपद के लालगंज क्षेत्र के गोविन्दपुर किलोली का है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है. उसके बाद एक वीडियो और है जिसमें वही शख्स हाथ में डंडा लेकर घर में घुसा और महिलाओं को डराता धमकाता दिख रहा है.
पीड़ित शख्स शिवराम पाण्डेय की पत्नी रचना ने बताया कि मोहल्ले का रहने वाला अंजनी त्रिवेदी नशे में घर में घुस आया और अभद्रता करने लगा. हाथ में डंडा लेकर वह धमकी देता रहा कि वह तुम्हारे भाई और पिता को भी मार देगा. इसके बाद रचना ने पुलिस में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
शिवराम पाण्डेय ने बताया कि वह गोविंदपुर किलोली का रहने वाला है. उस दिन वह रिक्शा चलाकर लालगंज से आया था. जब उनके दरवाजे आया तो पता नहीं उनके मन में क्या था, उन्होंने लाठी से उसके ऊपर वार कर दिया. चोट खाने के बाद वह बेहोश हो गया. हमले से पहले तुषार और कुणाल लाठी लेकर आए थे.
इन्होंने उसका ई-रिक्शा भी तोड़ दिया. पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने कहा कि कंप्लेंट मत करना वरना जान से मार दूंगा. परिवार को भी खत्म कर दूंगा. इनके ऊपर पहले से ही कई केस हैं. इसलिए हम डर गए. बाद में पत्नी ने पुलिस में शिकायत की. कंट्रोल रूम से पुलिस आई और पूछताछ की. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.