मैहर: मैहर स्थित मां शारदा देवी के मंदिर में गुरुवार को विश्व की सबसे छोटी महिला पहुंची. लिम्का बुक और गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब पाने दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने मां शारदा देवी के दर्शन कर देश की खुशहाली की कामना की. मंदिर में दुनिया की सबसे छोटी महिला के पहुंचने की खबर पाते ही श्रद्धालुओं के बीच उन्हें देखने की होड़ लग गई. हर कोई इस महिला से मिलना चाह रहा था. उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था.
ज्योति आम्गे अपने परिवार के साथ पहुंची मैहर
मैहर की मां शारदा देवी के मंदिर में विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे अपनी मां रंजना और पिता किशन एवं बहन अर्चना के साथ पहुंची. इस मौके पर ज्योति ने मां शारदा के दर्शन के बाद बात करते हुए बताया "इससे पहले भी कई बार परिवार के लोगों के साथ दर्शन करने आई हैं. मां शारदा के दर्शन करने से मन को शांति और सुकून की अनुभूति होती है." बता दें कि दुनिया की सबसे छोटी महिला 34 वर्षीय ज्योति आम्गे की हाइट मात्र 62.8 सेंटीमीटर यानी 2 फीट 0.7 इंच है. ज्योति को दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का खिताब 2012 में लिम्का बुक एवं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया.
नागपुर में जन्मी ज्योति आम्गे फिल्मों में काम कर चुकी हैं
ज्योति आम्गे का जन्म 16 दिसंबर 1993 में नागपुर में हुआ था. ज्योति को 2011 को 18 साल पूरे करने पर दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का गौरव प्राप्त हुआ. इसी दौरान ज्योति को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड का खिताब दिया गया. बता दें कि ज्योति को बौनेपन की बीमारी थी. इसके बाद भी ज्योति के परिजन कभी हताश नहीं हुए. ज्योति का कहना है "उसे गर्व है कि वह दुनिया की सबसे छोटी महिला है. इसी कारण उसे कई देशों की यात्राएं करने का मौका मिला." खास बात यह है कि ज्योति ने बॉलीवुड की दो फिल्मो में भी काम किया है. बिग बॉस जैसे बड़े टीवी शो में वह काम कर चुकी हैं.
- मैहर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, महाकुंभ में गंगा स्नान कर मां शारदा के दर्शन कर रहे श्रद्धालु
- चित्रकूट और मैहर में भी आस्था का सैलाब, महाकुंभ जैसा नजारा, VIP दर्शन पर रोक
दुनिया में सबसे लंबे कद के सुल्तान कोसेन
बता दें कि अगर दुनिया में सबसे छोटी महिला का खिताब ज्योति आम्गे के नाम है तो वहीं, दुनिया के सबसे ऊंचे कद के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका के सुल्तान कोसेन का नाम दर्ज है. ज्योति ने सुल्तान से मुलाकात भी की थी. उस समय दोनों की मुलाकात की फोटो जमकर शेयर की गई थीं. इन दोनों ने 19 फरवरी को कैलिफोर्निया के इरविन में एक साथ डिनर भी किया था. दोनों की लंबाई में लगभग 6 फुट से ज्यादा का डिफरेंस है.