ETV Bharat / state

आ रही गर्मी, कर लें तैयारी, मार्च से इस तरह बदलेगा मौसम - MADHYA PRADESH SUMMER UPDATE

मार्च में मध्य प्रदेश में गर्मी दस्तक देने जा रही है. फरवरी के अंत के साथ पारे ने उछाल मारना शुरू कर दिया है.

MADHYA PRADESH SUMMER UPDATE
मार्च से होगी गर्मियों की शुरुआत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 7:54 AM IST

MP Summers 2025 : मध्य प्रदेश में दिन का तापमान तेजी से बढ़ रहा है, वहीं मार्च की शुरुआत के साथ ही रातें भी गर्म होने लगेंगी. शुक्रवार 28 फरवरी से दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का उछाल संभव है. मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर-चंबल में बूंदाबांदी के भी आसार हैं.

मार्च में गर्मी दिखाएगी तेवर

आमतौर पर मार्च के महीने में होली तक गुलाबी ठंड का एहसास होता है लेकिन इस बार दिन में तेज गर्मी परेशान कर सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अफगानिस्तान के पास बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और राजस्थान के पास बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग छोड़कर बाकी हिस्सों में पारा चढ़ रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो मार्च के शुरुआती 10 दिनों में ठंड पूरी तरह से गायब हो जाएगी और गर्मी अपने तेवर दिखाएगी.

HEAT WAVE COMING SOON
मार्च के शुरुआती दस दिनों में गर्मी बढ़ने का अनुमान (Etv Bharat)

पचमढ़ी अब भी कूल-कूल

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जहां दिन का तापमान तेजी से बढ़ने लगा है तो वहीं नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन अब भी ठंडा बना हुआ है. बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि दिन का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान रतलाम में दर्ज किया गया. यहां दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा .

ग्वालियर-चंबल में बूंदाबांदी के आसार

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, '' फरवरी के अंत तक कई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होते हैं जिससे तापमान में उतार चढ़ाव बना रहता है. 2 मार्च से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे कुछ हिस्सों में मामूली बूंदाबादी हो सकती है. फिर तापमान में तेजी से बढ़त देखने मिलेगी.''

प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम (डिग्री से.)न्यूनतम (डिग्री से.)
भोपाल31.212.6
जबलपुर3011.8
ग्वालियर3215.5
इंदौर3317.6
उज्जैन34.213.8

यह भी पढ़ें -

MP Summers 2025 : मध्य प्रदेश में दिन का तापमान तेजी से बढ़ रहा है, वहीं मार्च की शुरुआत के साथ ही रातें भी गर्म होने लगेंगी. शुक्रवार 28 फरवरी से दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का उछाल संभव है. मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर-चंबल में बूंदाबांदी के भी आसार हैं.

मार्च में गर्मी दिखाएगी तेवर

आमतौर पर मार्च के महीने में होली तक गुलाबी ठंड का एहसास होता है लेकिन इस बार दिन में तेज गर्मी परेशान कर सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अफगानिस्तान के पास बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और राजस्थान के पास बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग छोड़कर बाकी हिस्सों में पारा चढ़ रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो मार्च के शुरुआती 10 दिनों में ठंड पूरी तरह से गायब हो जाएगी और गर्मी अपने तेवर दिखाएगी.

HEAT WAVE COMING SOON
मार्च के शुरुआती दस दिनों में गर्मी बढ़ने का अनुमान (Etv Bharat)

पचमढ़ी अब भी कूल-कूल

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जहां दिन का तापमान तेजी से बढ़ने लगा है तो वहीं नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी हिल स्टेशन अब भी ठंडा बना हुआ है. बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि दिन का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान रतलाम में दर्ज किया गया. यहां दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा .

ग्वालियर-चंबल में बूंदाबांदी के आसार

मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, '' फरवरी के अंत तक कई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होते हैं जिससे तापमान में उतार चढ़ाव बना रहता है. 2 मार्च से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे कुछ हिस्सों में मामूली बूंदाबादी हो सकती है. फिर तापमान में तेजी से बढ़त देखने मिलेगी.''

प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम (डिग्री से.)न्यूनतम (डिग्री से.)
भोपाल31.212.6
जबलपुर3011.8
ग्वालियर3215.5
इंदौर3317.6
उज्जैन34.213.8

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.