लखनऊ : रेलवे प्रशासन नागपुर से समस्तीपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. ट्रेन 01207/01208 अपडाउन नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन नागपुर से 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर बुधवार को और समस्तीपुर से 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक हर गुरुवार को तीन फेरों के लिए होगा. यह विशेष ट्रेन दोनों ओर से लखनऊ होकर गुजरेगी.
इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे : रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रही 05636/05635 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन का विस्तार गुवाहाटी से दो अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को और श्री गंगानगर से छह अक्टूबर से एक दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार को नौ फेरों के लिए चलेगी. इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने 04829/04830 जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर विशेष ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 29 नवम्बर तक नौ फेरों के लिए बढ़ाया है.
15 से मदन महल स्टेशन पर रुकेगी लखनऊ जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस : लखनऊ जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार करते हुए अब मदन महल स्टेशन तक किया गया है. लखनऊ जंक्शन से 15 से 26 सितंबर तक चलने वाली 15205 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस मदन महल स्टेशन 6.25 बजे पहुंचेगी. वापसी में जबलपुर से 16 से 27 सितंबर तक 15206 मदन महल स्टेशन से शाम 8:30 बजे पहुंचेगी और जबलपुर स्टेशन सुबह 8.50 बजे पहुंचकर नौ बजे छूटेगी.
यह भी पढ़ें : वेटिंग कन्फर्म खटाखट: रेलवे सितंबर से चलाने जा रहे ढेरों स्पेशल ट्रेनें, दशहरा-दीवाली पर ढेरों सीटें खाली, जल्दी से बुक कराएं टिकट - waiting ticket
यह भी पढ़ें : नेपाली नागरिकों के लिए लखनऊ से रवाना की गई ट्रेन