चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. चंडीगढ़ से अभी बीजेपी के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी की चंडीगढ़ इकाई ने चार संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट संसदीय कमेटी को भेज दी है.
कौन होगा बीजेपी का कैंडिडेट: चंडीगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट चर्चा में बनी हुई है. बीजेपी ने दो मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. चंडीगढ़ से अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. चंडीगढ़ से चार नाम संभावित उम्मीदवारों के तौर पर देखे जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने चंडीगढ़ से चार लोगों के नाम प्रस्तावित किये हैं. इन नामों पर संसदीय कमेटी की बैठक में चर्चा होगी. फिर उसके बाद उम्मीदवार के नाम का एलान होगा. यह भी हो सकता है कि कमिटी भेजे गये नाम से अलग किसी और नाम की घोषणा कर दे.
संभावित उम्मीदवारों के नाम: चंडीगढ बीजेपी के द्वारा जिन चार नाम की लिस्ट भेजी गयी है, वे सभी शहर के चर्चित चेहरे हैं. भेजी गयी लिस्ट में बीजेपी के सीनियर लीडर संजय टंडन, पूर्व चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण सूद, पूर्व मेयर सरबजीत कौर और पूर्व सांसद सत्यपाल जैन का नाम शामिल है. संजय टंडन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी हैं. पिछले दस साल से किरण खेर चंडीगढ़ की सांसद हैं. हाल ही में रोज फेस्टिवल के दौरान किरण खेर द्वारा अगली बार टिकट ना दिये जाने को लेकर संकेत दिया था. इस पर चंडीगढ़ भाजपा के सभी नेताओं ने चुप्पी साध ली थी.