ETV Bharat / state

चुनावी तस्वीर साफ इस हॉट सीट पर त्रिकोणीय घमासान - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट पर चुनावी तस्वीर साफ हो गई है. इस सीट पर 11 उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में है. हालांकि भाजपा के कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ओर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. बाड़मेर- जैसलमेर सीट पर 22 लाख से अधिक मतदाता 26 अप्रैल को अपना सांसद चुनेंगे. इससे पहले चुनावी रण को जीतने के लिए प्रत्याशी पूरा एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.

लोकतंत्र का दंगल
लोकतंत्र का दंगल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 11:55 AM IST

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में नाम वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद स्थिति साफ हो गई है. अब 152 प्रत्याशी मुकाबले में रह गए हैं. इस प्रकार राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 266 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले और दूसरे चरण के नामांकन वापसी के बाद प्रदेश की 3 तीन लोकसभा सीटों पर निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशियों ने कांग्रेस-बीजेपी की चिंता बढ़ा दी हैं. नाम वापसी के बाद अब बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट पर तस्वीर साफ हो गई है. दरअसल बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया में 20 प्रत्याशियों ने 30 नामांकन पत्र दाखिल किए. नाम वापसी प्रक्रिया के तहत अंतिम दिवस सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी निशांत जैन के समक्ष उपस्थित होकर 6 उम्मीदवारो ने पर्चा वापस लिया. बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत नामांकन वापसी प्रक्रिया के अंतिम दिवस निर्दलीय प्रत्याशियों मोती राम मेणसा, हरीश कुमार, किशनलाल, अशोक दान देथा, खेतसिंह राजपुरोहित एवं नेमीचंद ने अपना नामांकन वापस लिया. जिसके बाद अब चुनाव मैदान में शेष रहे 11 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं.

त्रिकोणीय घमासान : लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर - जैसलमेर हॉट सीट बनी हुई है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पर दोबारा भरोसा जताते हुए भाजपा ने उन्हें दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने आरएलपी छोड़ कांग्रेस में शमिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल को मैदान में उतरा है. जबकि भाजपा से बागी होकर शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक बने रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में भी ताल ठोकते हुए निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. इस सीट को साधने के लिए भाजपा - कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी भी पूरा जोर लगा रहे है. ऐसे में इस सीट पर आगामी लोकसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

पढ़ें: राजस्थान की 25 सीटों पर 266 प्रत्याशी लड़ेगे चुनाव, निर्दलीय और अन्य दलों ने बढ़ाई कांग्रेस-बीजेपी की चिंता - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर इस सीट पर बाजी मारने के लिए भाजपा और कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है. इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह , राजनाथ सिंह , योगी आदित्यनाथ, द ग्रेट खली , सनी देओल , उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सभा एवं रोड शो करेंगी. इसी तरह कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के लिए राहुल गांधी , मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत ,जिग्नेश मेवानी, गोविंद सिंह डोटासरा सचिन पायलट सहित कई नेता सभा एवं रोड शो करेंगे. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी खुद स्टार प्रचारक की भूमिका में है लगातार चुनावी प्रचार प्रसार और करने में जुटे हैं.

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में नाम वापसी की अवधि समाप्त होने के बाद स्थिति साफ हो गई है. अब 152 प्रत्याशी मुकाबले में रह गए हैं. इस प्रकार राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 266 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले और दूसरे चरण के नामांकन वापसी के बाद प्रदेश की 3 तीन लोकसभा सीटों पर निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशियों ने कांग्रेस-बीजेपी की चिंता बढ़ा दी हैं. नाम वापसी के बाद अब बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट पर तस्वीर साफ हो गई है. दरअसल बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया में 20 प्रत्याशियों ने 30 नामांकन पत्र दाखिल किए. नाम वापसी प्रक्रिया के तहत अंतिम दिवस सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी निशांत जैन के समक्ष उपस्थित होकर 6 उम्मीदवारो ने पर्चा वापस लिया. बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत नामांकन वापसी प्रक्रिया के अंतिम दिवस निर्दलीय प्रत्याशियों मोती राम मेणसा, हरीश कुमार, किशनलाल, अशोक दान देथा, खेतसिंह राजपुरोहित एवं नेमीचंद ने अपना नामांकन वापस लिया. जिसके बाद अब चुनाव मैदान में शेष रहे 11 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं.

त्रिकोणीय घमासान : लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर - जैसलमेर हॉट सीट बनी हुई है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पर दोबारा भरोसा जताते हुए भाजपा ने उन्हें दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने आरएलपी छोड़ कांग्रेस में शमिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल को मैदान में उतरा है. जबकि भाजपा से बागी होकर शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक बने रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में भी ताल ठोकते हुए निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. इस सीट को साधने के लिए भाजपा - कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी भी पूरा जोर लगा रहे है. ऐसे में इस सीट पर आगामी लोकसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

पढ़ें: राजस्थान की 25 सीटों पर 266 प्रत्याशी लड़ेगे चुनाव, निर्दलीय और अन्य दलों ने बढ़ाई कांग्रेस-बीजेपी की चिंता - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर इस सीट पर बाजी मारने के लिए भाजपा और कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है. इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह , राजनाथ सिंह , योगी आदित्यनाथ, द ग्रेट खली , सनी देओल , उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सभा एवं रोड शो करेंगी. इसी तरह कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के लिए राहुल गांधी , मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत ,जिग्नेश मेवानी, गोविंद सिंह डोटासरा सचिन पायलट सहित कई नेता सभा एवं रोड शो करेंगे. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी खुद स्टार प्रचारक की भूमिका में है लगातार चुनावी प्रचार प्रसार और करने में जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.