देहरादून: उत्तराखंड में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण पहाड़ में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. रास्ते बंद होने के कारण आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार चार जुलाई को भारी बारिश होने के कारण चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भी भारी मलबा आ गया, जिसका हाईवे अवरुद्ध हो गया था. फिलहाल हाईवे खोल दिया है. चमोली पुलिस ने ही ये जानकारी दी है.
लामबगड़ के पास अवरूद्ध बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु खुल गया है। pic.twitter.com/SnzOR8WIBc
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 4, 2024
चमोली पुलिस की तरफ से बताया गया है कि लामबगड़ के पास ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर मलवा और नाले से तेज पानी आने के कारण रोड अवरुद्ध हो गया था. इसीलिए यात्रियों को देवदर्शनी और पांडुकेश्वर में रोका गया था.
पुलिस ने बताया कि NHAI ने रास्ते खोलने के लिए दो पोकलैंड मशीन भेजी थी. जिनकी मदद से मलबा हटाया गया, लेकिन लगातार हो रही बारिश और नाले से तेज रफ्तार के साथ आ रहे पानी के कारण हाईवे बार-बार अवरुद्ध हो रहा है.
#WATCH | Uttarakhand: The road in Lambagad closed following a landslide. As precaution, vehicles are being stopped at Devdarshini and Pandukeshwar by the Police. Restoration work underway: Chamoli Police pic.twitter.com/ADH2Ga2Q0m
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 4, 2024
बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में 6 जुलाई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौमस विभाग के अलर्ट को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने विशेष सर्तकता बरत रखी है. संवेदनशाील क्षेत्रों में एसडीआरएफ को भी तैनात किया हुआ है. साथ ही पुलिस-प्रशासन की तरफ से चारधाम यात्रियों और पर्यटकों से अपील की जा रही है कि वो मौसम को देखकर ही सफर करें. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले.
पढ़ें--