सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 एक बार फिर बंद हो गया है. देर रात 3 बजे हेवना के पास पहाड़ी से भारी लैंडस्लाइड हुआ. जिसके बाद से हाईवे अवरुद्ध हो गया और दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है. जिससे लोग लैंडस्लाइड के बीच हाईवे पर फंस गए. वहीं, एनएचएआई द्वारा दोपहर बाद ही हाईवे बहाल हो पाने की संभावना जताई जा रही है.
10 घंटे बाद खुला था हाईवे
बता दें कि बीती रविवार रात को भी सतौन के पास लैंडस्लाइड होने से ये नेशनल हाईवे बंद हो गया था, जिसे सोमवार को करीब 10 घंटे बाद बहाल किया जा सका था. अब एक बार फिर घंटों से यह मार्ग बंद पड़ा है. इससे लोगों सहित वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग जान जोखिम में डालकर एक छोर से दूसरे छोर तक पैदल चलकर निकलने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
पहाड़ी दरककर हाईवे पर आई
एनएचएआई के सहायक अभियंता सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि हेवना के पास के पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने के कारण रात 3 बजे से पांवटा साहिब- शिलाई नेशनल हाईवे बंद हो गया. जब सुबह लोग आने लगे तो देखा की हेवना के पास पूरा पहाड़ दरकर कर हाईवे पर आ गया है. जिसके चलते हाईवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई. पांवटा साहिब की ओर जाने वाले लोग जान जोखिम में डालकर एक छोर से दूसरे छोर तक पैदल ही पहाड़ी के मलबे को पार करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. वहीं, हाईवे बंद होने से गिरिपार क्षेत्र के हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
एनएचएआई के सहायक अभियंता सूर्य प्रताप सिंह ने बताया, "हेवना के पास भूस्खलन होने से एनएच बंद हो गया है. संबंधित कंपनी को मशीनें भेजने के निर्देश दे दिए है. जल्द ही नेशनल हाईवे को बहाल कर दिया जाएगा."