मंडी: बीती रात से हो रही बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे लैंडस्लाइड के कारण सुबह करीब आठ बजे से बंद है. NH करीब 8 घंटों से बंद रहा जिससे सड़क मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा. आठ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद नेशनल हाईवे को खोला जा सका.
लैंडस्लाइड होने पर पहाड़ी से मारूती कार पर एक पत्थर गिर गया. इस हादसे में कार चालक घायल हो गया. घायल कार चालक को जोनल अस्पताल मंडी में इलाज के लिए लाया गया है. इसमें कार चालक को हल्की चोटें आई हैं.
रूक-रूक के बारिश होने के चलते हाईवे को खोलने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे 6, 7 व 9 मील के पास लैंडस्लाइड हुआ था जिससे हाईवे पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी. वहीं, छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा था. वहीं, बड़े वाहन हाईवे किनारे ही खड़े रहे.
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया "नेशनल हाईवे करीब आठ घंटे बंद रहा. 6 मील के पास पहाड़ी से मारूरती कार पर पत्थर गिरने के कारण कार चालक जख्मी हुआ. इस कार में चार लोग सवार थे. घायल चालक का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार जारी है."
ये भी पढ़ें: किन्नौर में दर्दनाक हादसा: खाई में पिकअप गिरी, 3 महिलाओं की मौत, 4 घायल, हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया शिमला