ETV Bharat / state

लैंडस्लाइड से जीरा नाला हुआ अवरुद्ध, नदी-नालों के पास रहने वालों को खतरा - LANDSLIDE IN KULLU

मणिकर्ण घाटी के तोष गांव में जीरा नाला का पानी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है, जिससे घाटी को खतरा पैदा हो गया है.

लैंडस्लाइड से जीरा नाला हुआ अवरुद्ध
लैंडस्लाइड से जीरा नाला हुआ अवरुद्ध (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 3:07 PM IST

Updated : Feb 27, 2025, 3:22 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के तोष गांव में जीरा नाला का पानी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है. नाले का पानी अवरुद्ध होने से घाटी को खतरा पैदा हो गया है. सूचना मिलते ही कुल्लू प्रशासन मौके की ओर रवाना हो गया है. नाले के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक पहाड़ी पर हुए भूस्खलन के कारण उप-मंडल कुल्लू के अंतर्गत जीरा नाला (तोष गांव से 2 किमी ऊपर) बीती रात 2 बजे से अवरुद्ध हो गया है. इसके कारण निचले इलाकों, विशेष रूप से तोष गांव और कपिल मोहन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को संभावित खतरा उत्पन्न हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नाले के किनारे संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है.

नाले की स्थिति का आकलन करने और उसे कम करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला घटना की जानकारी लेने मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि लैंड स्लाइडिंग होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके कारण नाले का पानी अवरुद्ध हो गया है. पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है क्योंकि लगातार बारिश हो रही है.

एसडीएम ने कहा "फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है, लेकिन ग्रामीणों से आग्रह किया जा रहा है कि वे नदी-नालों का रुख बिल्कुल भी ना करें."

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति में 24 घंटे से भारी बर्फबारी जारी, घाटी की 165 सड़कें बंद, 53 ट्रांसफार्मर ठप

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के तोष गांव में जीरा नाला का पानी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है. नाले का पानी अवरुद्ध होने से घाटी को खतरा पैदा हो गया है. सूचना मिलते ही कुल्लू प्रशासन मौके की ओर रवाना हो गया है. नाले के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक पहाड़ी पर हुए भूस्खलन के कारण उप-मंडल कुल्लू के अंतर्गत जीरा नाला (तोष गांव से 2 किमी ऊपर) बीती रात 2 बजे से अवरुद्ध हो गया है. इसके कारण निचले इलाकों, विशेष रूप से तोष गांव और कपिल मोहन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को संभावित खतरा उत्पन्न हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नाले के किनारे संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है.

नाले की स्थिति का आकलन करने और उसे कम करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला घटना की जानकारी लेने मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि लैंड स्लाइडिंग होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके कारण नाले का पानी अवरुद्ध हो गया है. पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है क्योंकि लगातार बारिश हो रही है.

एसडीएम ने कहा "फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है, लेकिन ग्रामीणों से आग्रह किया जा रहा है कि वे नदी-नालों का रुख बिल्कुल भी ना करें."

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति में 24 घंटे से भारी बर्फबारी जारी, घाटी की 165 सड़कें बंद, 53 ट्रांसफार्मर ठप

Last Updated : Feb 27, 2025, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.