ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा ने भरा नामांकन, कल BJP प्रत्याशी रवि ठाकुर भी दाखिल करेंगे नॉमिनेशन - Anuradha Rana filed nomination - ANURADHA RANA FILED NOMINATION

Congress candidate Anuradha Rana filed nomination: लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस चुनावी दंगल में अनुराधा अपने राजनीति गुरु रवि ठाकुर के खिलाफ इलेक्शन लड़ने जा रही है. वहीं, बीजेपी बागी और पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा भी लाहौल स्पीति से चुनाव लड़ेंगे. पढ़िए पूरी खबर....

अनुराधा राणा ने भरा नामांकन
अनुराधा राणा ने भरा नामांकन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 4:28 PM IST

Updated : May 8, 2024, 4:53 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति विधानसभा उपचुनाव में दोनों बड़े दलों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. वही, अब पूर्व मंत्री और बीजेपी से बागी हुए डॉ. रामलाल मारकंडा भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं. ऐसे में लाहौल स्पीति में अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. कांग्रेस की प्रत्याशी अनुराधा राणा ने आज केलांग में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.

वहीं, भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. जबकि बागी डॉ. रामलाल मारकंडा भी 13 मई को अपने समर्थकों के साथ मिलकर चुनावी आगाज करेंगे. हालांकि, पूर्व मंत्री रामलाल ने अपने समर्थकों के साथ चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. जिस कारण अब दोनों ही दलों की मुश्किल भी बढ़ गई हैं. ऐसे में अब दोनों नेताओं की राहें आसान नहीं लग रही है. पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा को साइड लाइन कर हल्के में नहीं लिया जा सकता है. रामलाल मारकंडा के चुनाव लड़ने के फैसले से अब हालात बदल गए हैं और मुकाबला त्रिकोणीय हो गया हैं. इस स्थिति में विजय किसकी होती है, यह अब भविष्य में ही देखने को मिलेगा.

डॉ. रामलाल मारकंडा को पहले कांग्रेस के नेता रवि ठाकुर की पहली चुनौती थे. वहीं, अनुराधा राणा बेशक नई उम्मीदवार है और कांग्रेस को अनुराधा से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन त्रिकोण मुकाबले में वोटो का बंटाधार व अन्य दावेदारों को मनाने की चुनौती भी सामने रहेगी. ऐसे में अब लाहौल स्पीति में तीनों दिग्गजों में किसी को कम नहीं आंका जा सकता है. कांग्रेस की प्रत्याशी अनुराधा के लिए कम समय भी चुनौती है और अंदर खाते कांग्रेस में अनुराधा पर कुल्लू-मनाली के नेताओं के ज्यादा हस्तक्षेप के आरोप भी लगने लगे हैं. ऐसे में अनुराधा को इन सभी चुनौतियों को पार करना होगा. अब देखना यह होगा कि कौन सा नेता जनता का आशीर्वाद लेकर विधानसभा की दहलीज पार करने में सफल होता है.

वहीं, अनुराधा राणा ने बताया कि अब लाहौल स्पीति में जल्द ही गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा और लाहौल स्पीति कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से जिला लाहौल स्पीति में उन्हें जनता का आशीर्वाद भी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब 6 सीटों पर ही होगा उपचुनाव, निर्दलीय विधायकों की चुनाव लड़ने की उम्मीदों को लगा झटका

कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति विधानसभा उपचुनाव में दोनों बड़े दलों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. वही, अब पूर्व मंत्री और बीजेपी से बागी हुए डॉ. रामलाल मारकंडा भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं. ऐसे में लाहौल स्पीति में अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. कांग्रेस की प्रत्याशी अनुराधा राणा ने आज केलांग में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.

वहीं, भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. जबकि बागी डॉ. रामलाल मारकंडा भी 13 मई को अपने समर्थकों के साथ मिलकर चुनावी आगाज करेंगे. हालांकि, पूर्व मंत्री रामलाल ने अपने समर्थकों के साथ चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. जिस कारण अब दोनों ही दलों की मुश्किल भी बढ़ गई हैं. ऐसे में अब दोनों नेताओं की राहें आसान नहीं लग रही है. पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा को साइड लाइन कर हल्के में नहीं लिया जा सकता है. रामलाल मारकंडा के चुनाव लड़ने के फैसले से अब हालात बदल गए हैं और मुकाबला त्रिकोणीय हो गया हैं. इस स्थिति में विजय किसकी होती है, यह अब भविष्य में ही देखने को मिलेगा.

डॉ. रामलाल मारकंडा को पहले कांग्रेस के नेता रवि ठाकुर की पहली चुनौती थे. वहीं, अनुराधा राणा बेशक नई उम्मीदवार है और कांग्रेस को अनुराधा से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन त्रिकोण मुकाबले में वोटो का बंटाधार व अन्य दावेदारों को मनाने की चुनौती भी सामने रहेगी. ऐसे में अब लाहौल स्पीति में तीनों दिग्गजों में किसी को कम नहीं आंका जा सकता है. कांग्रेस की प्रत्याशी अनुराधा के लिए कम समय भी चुनौती है और अंदर खाते कांग्रेस में अनुराधा पर कुल्लू-मनाली के नेताओं के ज्यादा हस्तक्षेप के आरोप भी लगने लगे हैं. ऐसे में अनुराधा को इन सभी चुनौतियों को पार करना होगा. अब देखना यह होगा कि कौन सा नेता जनता का आशीर्वाद लेकर विधानसभा की दहलीज पार करने में सफल होता है.

वहीं, अनुराधा राणा ने बताया कि अब लाहौल स्पीति में जल्द ही गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा और लाहौल स्पीति कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से जिला लाहौल स्पीति में उन्हें जनता का आशीर्वाद भी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब 6 सीटों पर ही होगा उपचुनाव, निर्दलीय विधायकों की चुनाव लड़ने की उम्मीदों को लगा झटका

Last Updated : May 8, 2024, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.