कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के दुर्गम इलाको में जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बस ग्रामीणों को अपनी सेवाएं दे रही है. वहीं, एचआरटीसी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का सफर भी सुहाना हो रहा है. ऐसे में एचआरटीसी बस द्वारा वीडियो बनाओ प्रतियोगिता भी चलाई गई है. जिसमें जिला लाहौल स्पीति का बारालाचा दर्रा पूरे हिमाचल प्रदेश में वीडियो बनाओ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर आया है.
-
HRTC वीडियो प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल करने वाला यह वीडियो।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बारालाचा दर्रा की बर्फीली पहाड़ियों से गुजरती हमारी HRTC. pic.twitter.com/YOxEED5L9r
">HRTC वीडियो प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल करने वाला यह वीडियो।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) January 27, 2024
बारालाचा दर्रा की बर्फीली पहाड़ियों से गुजरती हमारी HRTC. pic.twitter.com/YOxEED5L9rHRTC वीडियो प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल करने वाला यह वीडियो।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) January 27, 2024
बारालाचा दर्रा की बर्फीली पहाड़ियों से गुजरती हमारी HRTC. pic.twitter.com/YOxEED5L9r
वहीं, हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसे अपनी सोशल मीडिया पर भी जारी किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि एचआरटीसी लगातार हिमाचल प्रदेश में पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है और बारालाचा दर्रे से गुजरती हुई एचआरटीसी बस का वीडियो प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया है. इससे पहले किन्नौर जिला के दुर्गम इलाके से गुजरती हुई एचआरटीसी बस का वीडियो पहले स्थान पर आया था. उसे भी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
-
#hrtc वीडियो प्रतिस्पर्धा में पहला स्थान हासिल करने वाला यह वीडियो।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दुर्गम पहाड़ी इलाकों में जोख़िम भरी परिस्थितियों में आपकी सेवा में HRTC. pic.twitter.com/wBbBqBlB7z
">#hrtc वीडियो प्रतिस्पर्धा में पहला स्थान हासिल करने वाला यह वीडियो।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) January 23, 2024
दुर्गम पहाड़ी इलाकों में जोख़िम भरी परिस्थितियों में आपकी सेवा में HRTC. pic.twitter.com/wBbBqBlB7z#hrtc वीडियो प्रतिस्पर्धा में पहला स्थान हासिल करने वाला यह वीडियो।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) January 23, 2024
दुर्गम पहाड़ी इलाकों में जोख़िम भरी परिस्थितियों में आपकी सेवा में HRTC. pic.twitter.com/wBbBqBlB7z
ऐसे में अब एचआरटीसी बस के दुर्गम इलाकों से गुजरते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. गौरतलब है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के 50 साल पूरे होने पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इस तरह के फोटो व वीडियो को भी सहेजा जा रहा है. साल 1974 में निगम के मात्र 379 रूट थे और दिसंबर 2018 तक ये संख्या बढ़कर 2850 हो गई. वहीं, मौजूदा समय में हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में 3358 बसे हैं और निगम के 31 डिपो इस समय करीब 2573 रूट संचालित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में बाल-बाल बचे यात्री, एक जगह सड़क से फिसली जीप, दूसरी जगह खाई में लटकी बस