ETV Bharat / state

अस्पताल से फरार आरोपी को कुल्लू पुलिस ने पंजाब से दबोचा, भागने में मदद करने वाला युवक भी गिरफ्तार - कुल्लू क्राइम न्यूज

Kullu Police Arrested Two Accused From Punjab: चरस तस्करी मामले में न्यायिक हिरासत में ढालपुर अस्पताल में इलाज कर रहा आरोपी बीते दिनों फरार हो गया. वहीं, आरोपी को भगाने में एक युवक ने मदद की थी. मामले में कार्रवाई करते हुए कुल्लू पुलिस ने दोनों आरोपी को होशियारपुर, पंजाब से गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 9:55 PM IST

कुल्लू: ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल से न्यायिक हिरासत से फरार आरोपी को कुल्लू पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस की टीम ने पंजाब के होशियारपुर से चरस तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भगाने में मदद करने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यायिक हिरासत में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती आरोपी संदीप कुमार (40 वर्ष), निवासी होशियारपुर पंजाब बीते 5 फरवरी को तड़के अंधेरे का लाभ उठाकर कुल्लू अस्पताल से अपने एक अन्य साथी की मदद से फरार हो गया था. जिसके चलते आरोपी पर एक अन्य अभियोग पुलिस थाना कुल्लू में दर्ज किया गया था. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया था.

जांच अधिकारी उप निरीक्षक भूप सिंह और कुल्लू पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों संदीप कुमार और हरपाल सिंह उर्फ रवि को होशियारपुर पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपियों को कुल्लू अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपी संदीप कुमार को 14 दिन न्यायिक हिरासत रिमांड पर भेजा है और दूसरे आरोपी हरपाल सिंह उर्फ रवि को पुलिस थाना भुंतर में पंजीकृत अभियोग में अभिरक्षा हस्तांतरण करके 3 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: लापता महिला का पानी की टैंक में मिला शव, पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज

कुल्लू: ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल से न्यायिक हिरासत से फरार आरोपी को कुल्लू पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस की टीम ने पंजाब के होशियारपुर से चरस तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भगाने में मदद करने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. कुल्लू पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यायिक हिरासत में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती आरोपी संदीप कुमार (40 वर्ष), निवासी होशियारपुर पंजाब बीते 5 फरवरी को तड़के अंधेरे का लाभ उठाकर कुल्लू अस्पताल से अपने एक अन्य साथी की मदद से फरार हो गया था. जिसके चलते आरोपी पर एक अन्य अभियोग पुलिस थाना कुल्लू में दर्ज किया गया था. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया था.

जांच अधिकारी उप निरीक्षक भूप सिंह और कुल्लू पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों संदीप कुमार और हरपाल सिंह उर्फ रवि को होशियारपुर पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपियों को कुल्लू अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपी संदीप कुमार को 14 दिन न्यायिक हिरासत रिमांड पर भेजा है और दूसरे आरोपी हरपाल सिंह उर्फ रवि को पुलिस थाना भुंतर में पंजीकृत अभियोग में अभिरक्षा हस्तांतरण करके 3 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: लापता महिला का पानी की टैंक में मिला शव, पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.