कुल्लू: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार एवं हत्या को लेकर देशभर में डॉक्टरों का गुस्सा फूट रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी सभी सरकारी अस्पतालों में आज स्वास्थ्य सेवाएं बंद हैं. हालांकि इस दौरान मरीजों को इमरजेंसी सेवाएं मिल रही हैं. जिला कुल्लू में भी सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों ने मेडिकल सेवाएं बंद रखी. ढालपुर अस्पताल में भी मरीज को सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं मिली हैं. जिसके चलते यहां आए मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार एवं हत्या के विरोध में डॉक्टरों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है.
'इन घटनाओं से गिर रहा डॉक्टरों का मनोबल'
जिला कुल्लू चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. कल्याण ने कहा कि जिस तरह की यह घटना पेश आई है. उसे पता चलता है कि समाज में विकृत मानसिकता वाले लोग अभी भी पनप रहे हैं. डॉक्टर अपने जीवन को समाज सेवा में लगा देता है और मरीजों की जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश करता है, लेकिन अगर इस तरह की हत्या की घटना सामने आते रहेंगे तो इससे डॉक्टरों का भी मनोबल गिरेगा. ऐसे में डॉक्टरों द्वारा एक दिन के लिए मेडिकल सेवाओं को बंद रखा गया है, लेकिन मरीजों को इमरजेंसी में सेवाएं दी जा रही हैं.
डॉ. कल्याण ने कहा, "सभी डॉक्टरों द्वारा देशभर में इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. केंद्र सरकार से भी मांग रखी जा रही है कि वह डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून लागू करें. इसके अलावा जो भी इस तरह से हत्या व दुष्कर्म के मामलों को अंजाम देता है. उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए."