ETV Bharat / state

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: कुल्लू अस्पताल में आज मेडिकल सेवाएं बंद, डॉक्टरों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी - Kullu Doctors Protest - KULLU DOCTORS PROTEST

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार एवं हत्या मामले को लेकर आज देशभर के डॉक्टरों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कुल्लू जिले में भी सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बंद हैं और डॉक्टरों द्वारा इस मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Doctors Protest against Kolkata Doctor Rape Murder Case
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 12:49 PM IST

डॉ. कल्याण, अध्यक्ष, चिकित्सक संघ, कुल्लू (ETV Bharat)

कुल्लू: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार एवं हत्या को लेकर देशभर में डॉक्टरों का गुस्सा फूट रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी सभी सरकारी अस्पतालों में आज स्वास्थ्य सेवाएं बंद हैं. हालांकि इस दौरान मरीजों को इमरजेंसी सेवाएं मिल रही हैं. जिला कुल्लू में भी सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों ने मेडिकल सेवाएं बंद रखी. ढालपुर अस्पताल में भी मरीज को सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं मिली हैं. जिसके चलते यहां आए मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार एवं हत्या के विरोध में डॉक्टरों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है.

'इन घटनाओं से गिर रहा डॉक्टरों का मनोबल'

जिला कुल्लू चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. कल्याण ने कहा कि जिस तरह की यह घटना पेश आई है. उसे पता चलता है कि समाज में विकृत मानसिकता वाले लोग अभी भी पनप रहे हैं. डॉक्टर अपने जीवन को समाज सेवा में लगा देता है और मरीजों की जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश करता है, लेकिन अगर इस तरह की हत्या की घटना सामने आते रहेंगे तो इससे डॉक्टरों का भी मनोबल गिरेगा. ऐसे में डॉक्टरों द्वारा एक दिन के लिए मेडिकल सेवाओं को बंद रखा गया है, लेकिन मरीजों को इमरजेंसी में सेवाएं दी जा रही हैं.

डॉ. कल्याण ने कहा, "सभी डॉक्टरों द्वारा देशभर में इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. केंद्र सरकार से भी मांग रखी जा रही है कि वह डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून लागू करें. इसके अलावा जो भी इस तरह से हत्या व दुष्कर्म के मामलों को अंजाम देता है. उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए."

ये भी पढ़ें: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप एंड मर्डर मामला: देश की इकलौती महिला CM की सरकार में हुआ सरकारी बलात्कार- BJP

डॉ. कल्याण, अध्यक्ष, चिकित्सक संघ, कुल्लू (ETV Bharat)

कुल्लू: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार एवं हत्या को लेकर देशभर में डॉक्टरों का गुस्सा फूट रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी सभी सरकारी अस्पतालों में आज स्वास्थ्य सेवाएं बंद हैं. हालांकि इस दौरान मरीजों को इमरजेंसी सेवाएं मिल रही हैं. जिला कुल्लू में भी सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों ने मेडिकल सेवाएं बंद रखी. ढालपुर अस्पताल में भी मरीज को सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं मिली हैं. जिसके चलते यहां आए मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार एवं हत्या के विरोध में डॉक्टरों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है.

'इन घटनाओं से गिर रहा डॉक्टरों का मनोबल'

जिला कुल्लू चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. कल्याण ने कहा कि जिस तरह की यह घटना पेश आई है. उसे पता चलता है कि समाज में विकृत मानसिकता वाले लोग अभी भी पनप रहे हैं. डॉक्टर अपने जीवन को समाज सेवा में लगा देता है और मरीजों की जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश करता है, लेकिन अगर इस तरह की हत्या की घटना सामने आते रहेंगे तो इससे डॉक्टरों का भी मनोबल गिरेगा. ऐसे में डॉक्टरों द्वारा एक दिन के लिए मेडिकल सेवाओं को बंद रखा गया है, लेकिन मरीजों को इमरजेंसी में सेवाएं दी जा रही हैं.

डॉ. कल्याण ने कहा, "सभी डॉक्टरों द्वारा देशभर में इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. केंद्र सरकार से भी मांग रखी जा रही है कि वह डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून लागू करें. इसके अलावा जो भी इस तरह से हत्या व दुष्कर्म के मामलों को अंजाम देता है. उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए."

ये भी पढ़ें: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप एंड मर्डर मामला: देश की इकलौती महिला CM की सरकार में हुआ सरकारी बलात्कार- BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.