ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 की 10 खास बातें जो बनेंगी किस्से, बच्चों को सुनाएगी ये पीढ़ी - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA

प्रयागराज में 45 दिवसीय महाकुंभ का समापन, कई खास बातों के लिए जाना जाएगा ये महापर्व.

PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2025, 7:25 AM IST

Updated : Feb 27, 2025, 7:49 AM IST

प्रयागराज: महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो गया. 144 साल बाद आए शुभ संयोग पर देश और विदेश के कोने-कोने से भक्तों ने आकर आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ ने भक्तों को जहां असीम आध्यात्मिक सुख प्रदान किया तो वहीं एक मौका ऐसा भी आया जब सब की आंखें नम हो गईं. महाकुंभ से जुड़ी ये 10 खास बातें हर देशवासी को हमेशा याद रहेंगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से खूब बरसाए गए फूल. (Etv Bharat)
  • 144 साल बाद आया शुभ संयोगः 12 वर्ष के बाद आए महाकुंभ में इस बार 144 साल बाद बेहद शुभ संयोग आया. अब ऐसा शुभ संयोग आने वाली नई पीढ़ी के ही जीवनकाल में आएगा. शायद यही वजह रही की सनातन में आस्था रखने वाले हर श्रद्धालुओं ने परिवार के साथ डुबकी लगाई. 45 दिनों तक चले महाकुंभ में कुल 66.22 करोड़ लोगों ने स्नान कर महारिकार्ड बना दिया.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
आस्था के सबसे बड़े मेले का समापन. (Etv Bharat)
  • 13 अखाड़ों का भव्य शाही स्नानः महाकुंभ में सनातन धर्म के सभी 13 अखाड़ों ने भव्य शाही स्नान किया. साधुओं, नागाओं ने महाकुंभ में डेरा जमाया. वहीं, विदेश से भी कई संत महाकुंभ में दर्शन करने आए. अखाड़ों का भव्य शाही स्नान हर सनातनी के लिए आस्था का केंद्र रहा.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
13 अखाड़ों ने भव्य शाही स्नान किया. (Etv Bharat)
  • मौनी अमावस्या पर भगदड़: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ ने देशवासियों को बेहद दुखी किया. मौनी अमावस्या की भोर में अचानक भगदड़ मच जाने से 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 लोग घायल हो गए. इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
मौनी अमावस्या की भगदड़ के बाद का नजारा. (Etv Bharat)
  • मोनालिसा, आईआईटी बाबा छाए: इस महाकुंभ के कई ऐसे वीडियो वायरल हुए जिन्होंने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा कर रख दिया. इनमें माला बेचने वाली इंदौर की लड़की मोनालिसा और आईआईटी बाबा अभय सिंह का वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा. इसके अलावा भी अन्य कई वीडियो वायरल हुए.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
महाकुंभ में इस बार 66 करोड़ लोगों ने किया स्नान. (Etv Bharat)
  • प्रयागराज का जाम-भीड़, स्कूल बंद: इस महाकुंभ में प्रयागराज का जाम भी बेहद चर्चा का विषय रहा. महाकुंभ स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ के चलते शहर के बाहर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें और लोगों की भारी भीड़ की खबरें खूब चर्चा में रहीं. वहीं, प्रयागराज के लोगों को थोड़ी सी दूरी तय करने में जाम से जूझना भी पड़ा. वहीं, भीड़ के चलते प्रयागराज के स्कूल करीब दो महीने से बंद रहे. बच्चों को घरों से ही ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई.
  • 4000 हेक्टयर में बसा महाकुंभ नगरः योगी सरकार ने इस बार महाकुंभ नगर को 4000 हेक्टेयर में बसाया था. इसमें 25 सेक्टर बांटे गए थे. 12 किलोमीटर दायरे में कई पक्के घाटों का निर्माण कराया गया था. इस बार 31 पांटून पुल बनाए गए थे. इस पूरी व्यवस्था पर योगी सरकार ने करीब 7000 करोड़ रुपए खर्च किए थे. वहीं केंद्र के सहयोग से कुल 15 हजार करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की गई थी. इस महाकुंभ में डिजिटल महाकुंभ भी चर्चा का केंद्र रहा.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
महाकुंभ में भोर स्नान. (Etv Bharat)
  • यूपी, राजस्थान कैबिनेट की बैठकें: इस महाकुंभ में एक ओर योगी सरकार ने जहां कैबिनेट बैठक की तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपनी कैबिनेट के साथ बैठक कर अहम फैसले लिए. ऐसा पहली बार होगा कि जब दो राज्यों की सरकारों ने अपनी बैठक महाकुंभ में आयोजित की हो.
  • राष्ट्रपति-पीएम समेत कई वीआईपी ने लगाई डुबकीः इस महाकुंभ में राष्ट्रपति, पीएम समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, गर्वनर समेत आला अधिकारियों ने परिवार के साथ पुण्य की डुबकी लगाई. 45 दिनों तक वीआईपी स्नान का सिलसिला चला.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
पीएम मोदी ने भी लगाई डुबकी. (Etv Bharat)
  • अडानी-अंबानी समेत कई हस्तियों ने लगाई डुबकीः इस महाकुंभ में गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, भावेश अग्रवाल, लक्ष्मी मित्तल, आनंद पीरामल और अशोक हिंदुजा परिवार समेत कई उद्योगपतियों के परिवार ने पुण्य की डुबकी लगाई. इसके अलावा फिल्मी हस्तियों में अक्षय कुमार, विक्की कौशल, कैट्रीना कैफ, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, ईशा गुप्ता समेत कई फिल्मी हस्तियों ने महाकुंभ स्नान किया. वहीं, खिलाड़ियों में सुनील गावस्कर, सुरेश रैना समेत कई खेल हस्तियों ने डुबकी लगाई. इसके अलावा स्टीव जॉब्स की पत्नी समेत कई विदेशियों ने भी महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाई.
  • 48,500 लोग खोए, फिर मिले: इस महाकुंभ में इस बार 48,500 लोग खोए. बिछुड़ने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा रही. इनमें से सिर्फ एक छह साल के बच्चे को छोड़कर सभी को अपनों से मिला दिया गया. सरकार की ओर से बने डिजिटल भूला-बिसरा केंद्र के अलावा स्वयंसेवी संगठन भारत सेवा केंद्र व हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति ने भटके लोगों को मिलाने में अहम भूमिका निभाई.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
मौनी अमावस्या पर उमड़ी थी भारी भीड़. (Etv Bharat)

कब कितने भक्तों ने किया स्नान

13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) 1.70 करोड़
14 जनवरी (मकर संक्रांति) 3.50 करोड़
29 जनवरी (मौनी अमावस्या) 7.64 करोड़
3 फरवरी (बसंत पंचमी) 2.57 करोड़
12 फरवरी (माघ पूर्णिमा) 2.04 करोड़
26 फरवरी (महाशिवरात्रि) 1.53 करोड़

45 दिन तक लगातार चले स्नान में कुल 66.22 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई.


ये भी पढ़ेंः महाकुंभ में सपने में दिखी मां, 32 साल बाद बेटा लौटा घर, दरवाजा खटखटाने पर मां बोली-बहू दरवाजा खोल आओ, मेरा लाल आया है

प्रयागराज: महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो गया. 144 साल बाद आए शुभ संयोग पर देश और विदेश के कोने-कोने से भक्तों ने आकर आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ ने भक्तों को जहां असीम आध्यात्मिक सुख प्रदान किया तो वहीं एक मौका ऐसा भी आया जब सब की आंखें नम हो गईं. महाकुंभ से जुड़ी ये 10 खास बातें हर देशवासी को हमेशा याद रहेंगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से खूब बरसाए गए फूल. (Etv Bharat)
  • 144 साल बाद आया शुभ संयोगः 12 वर्ष के बाद आए महाकुंभ में इस बार 144 साल बाद बेहद शुभ संयोग आया. अब ऐसा शुभ संयोग आने वाली नई पीढ़ी के ही जीवनकाल में आएगा. शायद यही वजह रही की सनातन में आस्था रखने वाले हर श्रद्धालुओं ने परिवार के साथ डुबकी लगाई. 45 दिनों तक चले महाकुंभ में कुल 66.22 करोड़ लोगों ने स्नान कर महारिकार्ड बना दिया.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
आस्था के सबसे बड़े मेले का समापन. (Etv Bharat)
  • 13 अखाड़ों का भव्य शाही स्नानः महाकुंभ में सनातन धर्म के सभी 13 अखाड़ों ने भव्य शाही स्नान किया. साधुओं, नागाओं ने महाकुंभ में डेरा जमाया. वहीं, विदेश से भी कई संत महाकुंभ में दर्शन करने आए. अखाड़ों का भव्य शाही स्नान हर सनातनी के लिए आस्था का केंद्र रहा.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
13 अखाड़ों ने भव्य शाही स्नान किया. (Etv Bharat)
  • मौनी अमावस्या पर भगदड़: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ ने देशवासियों को बेहद दुखी किया. मौनी अमावस्या की भोर में अचानक भगदड़ मच जाने से 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 लोग घायल हो गए. इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
मौनी अमावस्या की भगदड़ के बाद का नजारा. (Etv Bharat)
  • मोनालिसा, आईआईटी बाबा छाए: इस महाकुंभ के कई ऐसे वीडियो वायरल हुए जिन्होंने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा कर रख दिया. इनमें माला बेचने वाली इंदौर की लड़की मोनालिसा और आईआईटी बाबा अभय सिंह का वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा. इसके अलावा भी अन्य कई वीडियो वायरल हुए.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
महाकुंभ में इस बार 66 करोड़ लोगों ने किया स्नान. (Etv Bharat)
  • प्रयागराज का जाम-भीड़, स्कूल बंद: इस महाकुंभ में प्रयागराज का जाम भी बेहद चर्चा का विषय रहा. महाकुंभ स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ के चलते शहर के बाहर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें और लोगों की भारी भीड़ की खबरें खूब चर्चा में रहीं. वहीं, प्रयागराज के लोगों को थोड़ी सी दूरी तय करने में जाम से जूझना भी पड़ा. वहीं, भीड़ के चलते प्रयागराज के स्कूल करीब दो महीने से बंद रहे. बच्चों को घरों से ही ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई.
  • 4000 हेक्टयर में बसा महाकुंभ नगरः योगी सरकार ने इस बार महाकुंभ नगर को 4000 हेक्टेयर में बसाया था. इसमें 25 सेक्टर बांटे गए थे. 12 किलोमीटर दायरे में कई पक्के घाटों का निर्माण कराया गया था. इस बार 31 पांटून पुल बनाए गए थे. इस पूरी व्यवस्था पर योगी सरकार ने करीब 7000 करोड़ रुपए खर्च किए थे. वहीं केंद्र के सहयोग से कुल 15 हजार करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की गई थी. इस महाकुंभ में डिजिटल महाकुंभ भी चर्चा का केंद्र रहा.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
महाकुंभ में भोर स्नान. (Etv Bharat)
  • यूपी, राजस्थान कैबिनेट की बैठकें: इस महाकुंभ में एक ओर योगी सरकार ने जहां कैबिनेट बैठक की तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपनी कैबिनेट के साथ बैठक कर अहम फैसले लिए. ऐसा पहली बार होगा कि जब दो राज्यों की सरकारों ने अपनी बैठक महाकुंभ में आयोजित की हो.
  • राष्ट्रपति-पीएम समेत कई वीआईपी ने लगाई डुबकीः इस महाकुंभ में राष्ट्रपति, पीएम समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, गर्वनर समेत आला अधिकारियों ने परिवार के साथ पुण्य की डुबकी लगाई. 45 दिनों तक वीआईपी स्नान का सिलसिला चला.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
पीएम मोदी ने भी लगाई डुबकी. (Etv Bharat)
  • अडानी-अंबानी समेत कई हस्तियों ने लगाई डुबकीः इस महाकुंभ में गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, भावेश अग्रवाल, लक्ष्मी मित्तल, आनंद पीरामल और अशोक हिंदुजा परिवार समेत कई उद्योगपतियों के परिवार ने पुण्य की डुबकी लगाई. इसके अलावा फिल्मी हस्तियों में अक्षय कुमार, विक्की कौशल, कैट्रीना कैफ, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, ईशा गुप्ता समेत कई फिल्मी हस्तियों ने महाकुंभ स्नान किया. वहीं, खिलाड़ियों में सुनील गावस्कर, सुरेश रैना समेत कई खेल हस्तियों ने डुबकी लगाई. इसके अलावा स्टीव जॉब्स की पत्नी समेत कई विदेशियों ने भी महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाई.
  • 48,500 लोग खोए, फिर मिले: इस महाकुंभ में इस बार 48,500 लोग खोए. बिछुड़ने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा रही. इनमें से सिर्फ एक छह साल के बच्चे को छोड़कर सभी को अपनों से मिला दिया गया. सरकार की ओर से बने डिजिटल भूला-बिसरा केंद्र के अलावा स्वयंसेवी संगठन भारत सेवा केंद्र व हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति ने भटके लोगों को मिलाने में अहम भूमिका निभाई.
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH MELA 2025.
मौनी अमावस्या पर उमड़ी थी भारी भीड़. (Etv Bharat)

कब कितने भक्तों ने किया स्नान

13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) 1.70 करोड़
14 जनवरी (मकर संक्रांति) 3.50 करोड़
29 जनवरी (मौनी अमावस्या) 7.64 करोड़
3 फरवरी (बसंत पंचमी) 2.57 करोड़
12 फरवरी (माघ पूर्णिमा) 2.04 करोड़
26 फरवरी (महाशिवरात्रि) 1.53 करोड़

45 दिन तक लगातार चले स्नान में कुल 66.22 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई.


ये भी पढ़ेंः महाकुंभ में सपने में दिखी मां, 32 साल बाद बेटा लौटा घर, दरवाजा खटखटाने पर मां बोली-बहू दरवाजा खोल आओ, मेरा लाल आया है

Last Updated : Feb 27, 2025, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.