ETV Bharat / state

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बोले-आरएसएस नहीं होता, तो बड़े पैमाने पर होता धर्मांतरण - डॉ किरोड़ी लाल मीणा

कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि अगर देश में आरएसएस और उनके सहयोगी संगठन नहीं होते, तो देश में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो जाता.

Agri minister Kirodi lal meena
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2024, 3:58 PM IST

दौसा. कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को दौसा जिला मुख्यालय पर स्थित बालिका निशुल्क छात्रावास का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेवात क्षेत्र में गोतस्करी और गौकशी की घटनाएं सबसे ज्यादा होती है. ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवा रहे हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जााएगी. उन्होंने कहा कि आरएसएस नहीं होता, तो बड़े पैमाने पर धर्मांतरण होता.

आरएसएस नहीं होता, तो बड़े पैमाने पर धर्मांतरण होता: पिछले दिनों भरतपुर जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में राजनीति गरमा गई. इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पूरे देश में धर्मांतरण हो रहा है. सबसे ज्यादा धर्मांतरण नॉर्थ ईस्ट और ट्राइबल एरिया उदयपुर में बहुत हुआ है. अगर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उसके सहयोगी संगठन नहीं होते, तो धर्मांतरण बड़े पैमाने पर होता. हमारी विचारधारा ही ऐसी है, जो धर्मांतरण को रोकने का काम कर रही है. जो किसी के बहकावे में आ जाते हैं, उन्हें समझाने का काम करते हैं. साथ ही जो प्रलोभन देकर लोगों का धर्मांतरण करवा रहे हैं, उनके खिलाफ कानून बना हुआ है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: प्रदेश के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बैडम बोले- भरतपुर में धर्मांतरण के मामले में होगी ठोस कार्रवाई

राहुल गांधी की न्याय यात्रा सिर्फ ढकोसला: उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी दौसा में होकर निकले थे. तब हमने आमजन की परेशानी के बारे में उन्हें बताया था. उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी, जनता ने उन्हें इसका जवाब दे दिया है. कांग्रेस ने देशवासियों के साथ 60 साल तक अन्याय किया है. लेकिन अब राहुल गांधी देश में न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी न्याय यात्रा निकलना सिर्फ ढकोसला है. अब जनता उनकी सुनने वाली नहीं है. वे प्रदेश की 25 लोकसभा सीट तो दूर, दौसा की सीट ही जीत कर दिखा दें.

पढ़ें: Bharatpur Religion Conversion : धर्मांतरण पर लगाम लगाएगा SIT, अब तक तीन गिरफ्तार

कांग्रेस ने प्रायोजित तरीके से मेरे घर के बाहर महिलाओं को भेजा: महिला मित्रों को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि महिला मित्रों को प्रायोजित तरीके से कांग्रेस ने मेरे घर के बाहर भेजा था. लोकतंत्र में आंदोलन करना सभी का अधिकार है. मेरे बिना विश्वास में लिए महिलाओं को जिन अधिकारियों ने हटाया, मैंने उन्हें फटकार लगाई है. साथ ही इस संबंध में डीजीपी को पत्र लिखा है. जो महिलाएं धरना दे रही थीं, उनको जवाब मैं देता, लेकिन मेरे पीछे से महिलाओं को धरने से हटाया गया. इसे मैं उचित नहीं मानता.

पढ़ें: जबरन धर्मांतरण पर विश्व हिंदू परिषद की मांग, पूर्ण प्रतिबंध के लिए सख्त निर्णय ले भजनलाल सरकार

जहां ईआरसीपी आई है, वहां मुख्यमंत्री के साथ करेंगे दौरा: उन्होंने आगे बताया कि 24 और 25 फरवरी को जहां-जहां ईआरसीपी आई है. उन क्षेत्रों में मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ सड़क मार्ग से दौरा करूंगा. साथ ही उनको जानकारी देंगे कि ईआरसीपी से क्या-क्या फायदा किस-किसको मिलने वाला है. वहीं कितना पानी कहां-कहां जाना है. अभी 24 और 25 का दौरा सेंसेटिव है, जल्द ही फाइनल होगा.

सत्ता में रहने वाला मंत्री डरता है, मैं जानता को फेस करता हूं: कृषि मंत्री ने कहा कि मैं सत्ता में रहते हुए भी खुद को आंदोलन करने से बड़ी मुश्किल से रोक पा रहा हूं. कहीं भी किसी मंत्री को ऐसे नहीं देखा होगा. जो आरएएस अभ्यर्थी धरना दे रहे थे, मैं उनके धरने में चला गया था और उनको भरोसा देकर आया था. सत्ता में रहने वाला व्यक्ति डरता है. लेकिन मैं जानता को फेस कर उनकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करता हूं.

दौसा. कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को दौसा जिला मुख्यालय पर स्थित बालिका निशुल्क छात्रावास का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेवात क्षेत्र में गोतस्करी और गौकशी की घटनाएं सबसे ज्यादा होती है. ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवा रहे हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जााएगी. उन्होंने कहा कि आरएसएस नहीं होता, तो बड़े पैमाने पर धर्मांतरण होता.

आरएसएस नहीं होता, तो बड़े पैमाने पर धर्मांतरण होता: पिछले दिनों भरतपुर जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में राजनीति गरमा गई. इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पूरे देश में धर्मांतरण हो रहा है. सबसे ज्यादा धर्मांतरण नॉर्थ ईस्ट और ट्राइबल एरिया उदयपुर में बहुत हुआ है. अगर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उसके सहयोगी संगठन नहीं होते, तो धर्मांतरण बड़े पैमाने पर होता. हमारी विचारधारा ही ऐसी है, जो धर्मांतरण को रोकने का काम कर रही है. जो किसी के बहकावे में आ जाते हैं, उन्हें समझाने का काम करते हैं. साथ ही जो प्रलोभन देकर लोगों का धर्मांतरण करवा रहे हैं, उनके खिलाफ कानून बना हुआ है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: प्रदेश के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बैडम बोले- भरतपुर में धर्मांतरण के मामले में होगी ठोस कार्रवाई

राहुल गांधी की न्याय यात्रा सिर्फ ढकोसला: उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी दौसा में होकर निकले थे. तब हमने आमजन की परेशानी के बारे में उन्हें बताया था. उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी, जनता ने उन्हें इसका जवाब दे दिया है. कांग्रेस ने देशवासियों के साथ 60 साल तक अन्याय किया है. लेकिन अब राहुल गांधी देश में न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी न्याय यात्रा निकलना सिर्फ ढकोसला है. अब जनता उनकी सुनने वाली नहीं है. वे प्रदेश की 25 लोकसभा सीट तो दूर, दौसा की सीट ही जीत कर दिखा दें.

पढ़ें: Bharatpur Religion Conversion : धर्मांतरण पर लगाम लगाएगा SIT, अब तक तीन गिरफ्तार

कांग्रेस ने प्रायोजित तरीके से मेरे घर के बाहर महिलाओं को भेजा: महिला मित्रों को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि महिला मित्रों को प्रायोजित तरीके से कांग्रेस ने मेरे घर के बाहर भेजा था. लोकतंत्र में आंदोलन करना सभी का अधिकार है. मेरे बिना विश्वास में लिए महिलाओं को जिन अधिकारियों ने हटाया, मैंने उन्हें फटकार लगाई है. साथ ही इस संबंध में डीजीपी को पत्र लिखा है. जो महिलाएं धरना दे रही थीं, उनको जवाब मैं देता, लेकिन मेरे पीछे से महिलाओं को धरने से हटाया गया. इसे मैं उचित नहीं मानता.

पढ़ें: जबरन धर्मांतरण पर विश्व हिंदू परिषद की मांग, पूर्ण प्रतिबंध के लिए सख्त निर्णय ले भजनलाल सरकार

जहां ईआरसीपी आई है, वहां मुख्यमंत्री के साथ करेंगे दौरा: उन्होंने आगे बताया कि 24 और 25 फरवरी को जहां-जहां ईआरसीपी आई है. उन क्षेत्रों में मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ सड़क मार्ग से दौरा करूंगा. साथ ही उनको जानकारी देंगे कि ईआरसीपी से क्या-क्या फायदा किस-किसको मिलने वाला है. वहीं कितना पानी कहां-कहां जाना है. अभी 24 और 25 का दौरा सेंसेटिव है, जल्द ही फाइनल होगा.

सत्ता में रहने वाला मंत्री डरता है, मैं जानता को फेस करता हूं: कृषि मंत्री ने कहा कि मैं सत्ता में रहते हुए भी खुद को आंदोलन करने से बड़ी मुश्किल से रोक पा रहा हूं. कहीं भी किसी मंत्री को ऐसे नहीं देखा होगा. जो आरएएस अभ्यर्थी धरना दे रहे थे, मैं उनके धरने में चला गया था और उनको भरोसा देकर आया था. सत्ता में रहने वाला व्यक्ति डरता है. लेकिन मैं जानता को फेस कर उनकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.