किन्नौर: जनजातीय जिले किन्नौर के पांगी नाला के पास सतलुज नदी में कार गिरने से लापता तमिलनाडु पर्यटक मामले में आज चौथे दिन भी रेस्क्यू जारी है. वहीं, अब सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आज नेवी की स्पेशल टीम किन्नौर पहुंचेगी और लापता पर्यटक का तलाश की जाएगी. इससे पहले लगातार तीन दिनों से माइनस तापमान में एनडीआरएफ, गोताखोर, पुलिस और होमगार्ड के जवान तमिलनाडु के लापता हुए व्यक्ति को ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है.
वेट्री का पता लगाने पर मिलेंगे एक करोड़: तमिलनाडु के लापता पर्यटक का नाम वेट्री है. जो चेन्नई के पूर्व मेयर सदई दरई सामी के बेटे हैं. परिजनों की ओर से वेट्री का पता लगाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की बात भी कही गई है. किन्नौर के डीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि परिजनों ने वेट्री का पता लगाने वाले के लिए इनाम की घोषणा की गई है.
4 फरवरी को हुआ था हादसा: गौरतलब है कि बीते रविवार 4 फरवरी को पांगी नाला के पास एनएच-05 एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई और खाई से होते हुए सीधा सतलुज नदी में जा गिरी. हादसे के दौरान गाड़ी में 3 लोग सवार थे. एक हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति का लोकल ड्राइवर और दो तमिलनाडु के पर्यटक. सतलुज नदी में गाड़ी गिरने के बाद ड्राइवर की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. जबकि एक तमिलनाडु का पर्यटक लापता हो गया. जिसकी आज चौथे दिन भी तलाश जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के शव को और घायल को खाई से बाहर निकाल लिया है. घायल व्यक्ति का आईजीएमसी शिमला में इलाज चल रहा है.
माइनस तापमान में तलाश जारी: बता दें कि इन दिनों किन्नौर में तापमान माइनस में है. लापता पर्यटक की खोज में एनडीआरएफ और गोताखोर की टीम -8 से -15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे तापमान में सतलुज नदी के अंदर जाकर ढूंढने का काम कर रही है. जिसमें पुलिस और होमगार्ड के जवान भी सहयोग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक लापता पर्यटक का पता नहीं लग पाया है.
5 सेक्टर में बांटा रेस्क्यू ऑपरेशन: वहीं, डीसी किन्नौर डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने बताया कि लापता व्यक्ति का नाम वेट्री है, जो तमिलनाडु से संबंध रखता है. उन्होंने बताया कि आज नेवी की स्पेशल टीम भी लापता व्यक्ति को सतलुज नदी में ढूंढने के लिए पहुंचेगी. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज होगा. उन्होंने बताया कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन को पांच सेक्टर में बांटा गया है, ताकि अलग-अलग स्थानों पर लापता व्यक्ति वेट्री को ढूंढा जा सके.