ETV Bharat / state

कंगना के खिलाफ चुनाव आयोग से की गई शिकायत से भाजपा को नहीं होगा कोई नुकसान: बिहारी लाल शर्मा - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT

Election Commission on Kangana:प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कंगना रनौत के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से कांग्रेसी घबराए हुए हैं. चुनाव आयोग को की गई शिकायत उनके घबराहट का ही परिणाम है. पढ़िए पूरी खबर

Kangana Ranaut
कंगना के खिलाफ चुनाव आयोग को की गई शिकायत से भाजपा को नहीं होगा कोई नुकसान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 2:08 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 8:03 PM IST

मंडी: भाजपा प्रत्याशी कंगना रानौत द्वारा लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ मनाली में की गई टिप्पणी के खिलाफ हिमाचल कांग्रेस के कानूनी एवं मानव अधिकार विभाग द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिससे भारतीय जनता पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. यह बात भाजपा मंडल की बैठक के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहीं.

बता दें कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की भाजपा मंडल की पदाधिकारी बैठक मंडी में आयोजित की गई. इस बैठक में भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा व सदर विधायक अनिल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. बिहारी लाल शर्मा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि "भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के चुनावी मैदान में आने के बाद से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से लेकर कांग्रेस के अन्य नेता घबराए हुए हैं. कांग्रेस की इस घबराहट का कारण कंगना को मिल रहे जनता का समर्थन हैं. के चलते कांग्रेसी नेता अनाप शनाप बयान बाजी कर रहे हैं".

वहीं मीडिया द्वारा भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के द्वारा विक्रमादित्य सिंह पर की गई टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल पर बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि अभद्र भाषा की शुरुआत कांग्रेस पार्टी और विक्रमादित्य सिंह की ओर से ही की गई है. किसी भी प्रत्याशी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना शोभनीय नहीं है. कांग्रेस पार्टी हिमाचल में अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा तक नहीं कर पाई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत अभी पहले राउंड चुनावी प्रचार पर है. दूसरे राउंड में कांग्रेस नेताओं की बौखलाहट और बढ़ाने वाली है.

मंडी: भाजपा प्रत्याशी कंगना रानौत द्वारा लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ मनाली में की गई टिप्पणी के खिलाफ हिमाचल कांग्रेस के कानूनी एवं मानव अधिकार विभाग द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिससे भारतीय जनता पार्टी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. यह बात भाजपा मंडल की बैठक के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहीं.

बता दें कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की भाजपा मंडल की पदाधिकारी बैठक मंडी में आयोजित की गई. इस बैठक में भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा व सदर विधायक अनिल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. बिहारी लाल शर्मा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि "भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के चुनावी मैदान में आने के बाद से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से लेकर कांग्रेस के अन्य नेता घबराए हुए हैं. कांग्रेस की इस घबराहट का कारण कंगना को मिल रहे जनता का समर्थन हैं. के चलते कांग्रेसी नेता अनाप शनाप बयान बाजी कर रहे हैं".

वहीं मीडिया द्वारा भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के द्वारा विक्रमादित्य सिंह पर की गई टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल पर बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि अभद्र भाषा की शुरुआत कांग्रेस पार्टी और विक्रमादित्य सिंह की ओर से ही की गई है. किसी भी प्रत्याशी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना शोभनीय नहीं है. कांग्रेस पार्टी हिमाचल में अभी अपने प्रत्याशियों की घोषणा तक नहीं कर पाई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत अभी पहले राउंड चुनावी प्रचार पर है. दूसरे राउंड में कांग्रेस नेताओं की बौखलाहट और बढ़ाने वाली है.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह को "पप्पू" बोल फंस गई कंगना... अब चुनाव आयोग को देना होगा जवाब

ये भी पढ़ें:"बहन बोलकर कंगना को देते हैं गाली, झूठे आरोप लगा रहे हैं विक्रमादित्य"

Last Updated : Apr 13, 2024, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.