ETV Bharat / state

8 दिसंबर तक ही जिस्पा से जिंगजिंगबार तक जा सकेंगे सैलानी, सड़कों पर बनने लगी स्नो शीट - LAHAUL SPITI TOURISM

लाहौल स्पीति में 8 दिसंबर तक जिस्पा से आगे जिंगजिंगबार जाने की अनुमति दी गई है. उसके बाद बंद होगा मनाली लेह सड़क मार्ग.

LAHAUL SPITI SNOWFALL
8 दिसंबर तक जिस्पा से जिंगजिंगबार तक जाने की अनुमति (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 9:04 AM IST

Updated : Dec 5, 2024, 9:15 AM IST

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. जिससे ऊपरी इलाकों में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, इन क्षेत्रों में गाड़ी चलाना भी जोखिम भरा है. हालांकि बर्फबारी अभी ज्यादा नहीं हुई है, इसलिए 8 दिसंबर तक सैलानियों को जिस्पा से आगे जिंगजिंगबार जाने की अनुमति है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने सैलानियों को लाहौल के जिस्पा और कोकसर से आगे भेजने का प्लान तैयार किया है. जिसके लिए लाहौल स्पीति, लेह और कारगिल प्रशासन की वर्चुअली बैठक आयोजित की गई.

बर्फबारी और ठंड से बढ़ा खतरा

लाहौल-स्पीति की पहाड़ियों पर बर्फबारी होने के चलते और ठंड के कारण यहां की सड़कों पर गाड़ी चलाना खतरनाक हो गया है, यहां पर कोई भी हादसा होने का अंदेशा बना रहता है. एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि बुधवार को लेह, कारगिल और लाहौल-स्पीति के डीसी और एसपी की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार शिमला से इस बैठक में वर्चुअली जुड़े थे. इसके साथ बीआरओ 70 आरसीसी, 108 आरसीसी और 126 आरसीसी के तीनों ओआईसी जुड़े थे.

मयंक चौधरी, एसपी लाहौल-स्पीति (ETV Bharat)

8 दिसंबर तक लेह-लद्दाख जाने की परमिशन

एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया, "बैठक में मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए शुक्रवार 8 दिसंबर तक लेह लद्दाख की ओर जाने की अनुमति प्रदान की गई. जिन्होंने लेह लद्दाख की ओर जाना हो, वो सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिस्पा से आगे जा सकते हैं. सैलानियों को सिर्फ जिंगजिंगबार तक जाने की ही अनुमति होगी. वहां पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे और 8 दिसंबर के बाद जिस्पा से आगे आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. उसके बाद न यहां से कोई गाड़ी आगे जाएगी और न ही लेह की ओर से कोई गाड़ी आएगी."

जिंगजिंगबार से आगे बारालाचा तक बनी स्नो शीट

एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि बैठक के दौरान बीआरओ के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि जिंगजिंगबार से आगे बारालाचा तक स्नो शीट बन गई है, यानी सड़कों पर बर्फ जमना शुरू हो गई है. जो कि बहुत ज्यादा खतरनाक है और यहां गाड़ी कभी भी स्लिप हो सकती है. वहां पर ब्लैक आइसिंग भी होती है. इसके अलावा उस जगह पर कोई भी कम्युनिकेशन मौजूद नहीं है. ऐसे में अगर वहां कोई हादसा हो जाता है तो संपर्क भी नहीं साधा जा सकेगा.

सैलानियों से एडवाइजरी का पालन करने की अपील

एसपी लाहौल-स्पीति ने बताया, "सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए कोकसर से आगे ग्रांफू और काजा की ओर आवाजाही को बंद करने का फैसला लिया गया है. सड़क पर बर्फ जमने के कारण गाड़ी चलाना खतरनाक हो गया है." एसपी मयंक चौधरी ने सभी सैलानियों से लाहौल-स्पीति प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: काजा-लोसर के बाद दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग भी हुआ बंद, लाहौल-स्पीति की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू

ये भी पढ़ें: लाहौल में जम गया झरना और नाला, बर्फबारी की आस में पहुंचे पर्यटक, रोहतांग दर्रा में गाड़ियों की एंट्री बंद

ये भी पढ़ें: सैलानियों के लिए बंद हुआ रोहतांग पास, रास्तों पर जमने लगी ब्लैक आइस

ये भी पढ़ें: ब्लैक आइस क्या होती है ? सर्दियों में पहाड़ो पर घूमने का है प्लान तो इस आफत से बचके रहना !

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. जिससे ऊपरी इलाकों में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, इन क्षेत्रों में गाड़ी चलाना भी जोखिम भरा है. हालांकि बर्फबारी अभी ज्यादा नहीं हुई है, इसलिए 8 दिसंबर तक सैलानियों को जिस्पा से आगे जिंगजिंगबार जाने की अनुमति है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने सैलानियों को लाहौल के जिस्पा और कोकसर से आगे भेजने का प्लान तैयार किया है. जिसके लिए लाहौल स्पीति, लेह और कारगिल प्रशासन की वर्चुअली बैठक आयोजित की गई.

बर्फबारी और ठंड से बढ़ा खतरा

लाहौल-स्पीति की पहाड़ियों पर बर्फबारी होने के चलते और ठंड के कारण यहां की सड़कों पर गाड़ी चलाना खतरनाक हो गया है, यहां पर कोई भी हादसा होने का अंदेशा बना रहता है. एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि बुधवार को लेह, कारगिल और लाहौल-स्पीति के डीसी और एसपी की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार शिमला से इस बैठक में वर्चुअली जुड़े थे. इसके साथ बीआरओ 70 आरसीसी, 108 आरसीसी और 126 आरसीसी के तीनों ओआईसी जुड़े थे.

मयंक चौधरी, एसपी लाहौल-स्पीति (ETV Bharat)

8 दिसंबर तक लेह-लद्दाख जाने की परमिशन

एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया, "बैठक में मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए शुक्रवार 8 दिसंबर तक लेह लद्दाख की ओर जाने की अनुमति प्रदान की गई. जिन्होंने लेह लद्दाख की ओर जाना हो, वो सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिस्पा से आगे जा सकते हैं. सैलानियों को सिर्फ जिंगजिंगबार तक जाने की ही अनुमति होगी. वहां पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे और 8 दिसंबर के बाद जिस्पा से आगे आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. उसके बाद न यहां से कोई गाड़ी आगे जाएगी और न ही लेह की ओर से कोई गाड़ी आएगी."

जिंगजिंगबार से आगे बारालाचा तक बनी स्नो शीट

एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि बैठक के दौरान बीआरओ के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि जिंगजिंगबार से आगे बारालाचा तक स्नो शीट बन गई है, यानी सड़कों पर बर्फ जमना शुरू हो गई है. जो कि बहुत ज्यादा खतरनाक है और यहां गाड़ी कभी भी स्लिप हो सकती है. वहां पर ब्लैक आइसिंग भी होती है. इसके अलावा उस जगह पर कोई भी कम्युनिकेशन मौजूद नहीं है. ऐसे में अगर वहां कोई हादसा हो जाता है तो संपर्क भी नहीं साधा जा सकेगा.

सैलानियों से एडवाइजरी का पालन करने की अपील

एसपी लाहौल-स्पीति ने बताया, "सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए कोकसर से आगे ग्रांफू और काजा की ओर आवाजाही को बंद करने का फैसला लिया गया है. सड़क पर बर्फ जमने के कारण गाड़ी चलाना खतरनाक हो गया है." एसपी मयंक चौधरी ने सभी सैलानियों से लाहौल-स्पीति प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: काजा-लोसर के बाद दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग भी हुआ बंद, लाहौल-स्पीति की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू

ये भी पढ़ें: लाहौल में जम गया झरना और नाला, बर्फबारी की आस में पहुंचे पर्यटक, रोहतांग दर्रा में गाड़ियों की एंट्री बंद

ये भी पढ़ें: सैलानियों के लिए बंद हुआ रोहतांग पास, रास्तों पर जमने लगी ब्लैक आइस

ये भी पढ़ें: ब्लैक आइस क्या होती है ? सर्दियों में पहाड़ो पर घूमने का है प्लान तो इस आफत से बचके रहना !

Last Updated : Dec 5, 2024, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.