ETV Bharat / state

झारखंड बजट सत्रः 5508 करोड़ का तीसरा अनुपूरक पेश, शिक्षा और महिला बाल विकास पर जोर - JHARKHAND BUDGET SESSION 2025

झारखंड बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया.

Jharkhand budget session Finance Minister presented supplementary budget
झारखंड विधानसभा भवन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2025, 3:34 PM IST

रांची: एक ओर जहां हेमंत सरकार आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट लाने की तैयारी में है. वहीं दूसरी ओर सत्र के तीसरे दिन सदन में सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया.

गुरुवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने ध्यानाकर्षण के बाद सदन में कुल 5508 करोड़ का अनुपूरक पेश किया. सदन में पेश तृतीय अनुपूरक में सबसे ज्यादा ऊर्जा विभाग को 971.80 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

इसी तरह से कृषि पशुपालन एवं सहकारिता (कृषि) को 176.48 लाख, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (पशुपालन प्रभाग) को 241.34 लाख, भवन निर्माण विभाग को 5000 लाख, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग को 612.62 लाख, उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग को 180.75 का प्रावधान किया गया है.

वित्त विभाग को 10471.61 लाख, पेंशन मद में 50,000 लाख, वाणिज्य कर विभाग को 50 लाख खाद्य एवं जन वितरण एवं उपभोक्ता मामले को 74 लाख, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को 16137.95 लाख, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को 14289.39 लाख, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को 150 लाख उद्योग विभाग के लिए 274.54 लाख का प्रावधान किया गया है.

इस अनुपूरक बजट में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सेकेंडरी शिक्षा विभाग को 18850.43 लाख एवं प्राथमिक एवं बजट शिक्षा प्रभार को 39293.50 लाख, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को 26668.69 लाख और ग्रामीण कार्य विभाग को 87329 लाख का प्रावधान किया गया है.

सदन में सीएजी रिपोर्ट पेश

झारखंड बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भारत के नियंत्रक महालेखाकार के वित्तीय वर्ष 2023-24 के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रतिवेदन पेश किया. जिसे सदन की मंजूरी प्रदान की गई तत्पश्चात वित्त मंत्री के द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के लिए तृतीय अनुपूरक बजट लाया गया.

इसे भी पढ़ें- लाइव Jharkhand Budget Session 2024-25 Live: बजट सत्र का तीसरा दिन, 5508 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन बालू और पेपर लीक पर हुई तीखी बहस, जानिए किसने क्या कहा

इसे भी पढ़ें- सदन में बालू पर घमासान, सीपी सिंह बोले, मुझे दो हाइवा बालू चाहिए, सवालों में उलझे प्रभारी मंत्री को गाइड करते दिखे सीएम

रांची: एक ओर जहां हेमंत सरकार आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट लाने की तैयारी में है. वहीं दूसरी ओर सत्र के तीसरे दिन सदन में सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया.

गुरुवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने ध्यानाकर्षण के बाद सदन में कुल 5508 करोड़ का अनुपूरक पेश किया. सदन में पेश तृतीय अनुपूरक में सबसे ज्यादा ऊर्जा विभाग को 971.80 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

इसी तरह से कृषि पशुपालन एवं सहकारिता (कृषि) को 176.48 लाख, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (पशुपालन प्रभाग) को 241.34 लाख, भवन निर्माण विभाग को 5000 लाख, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग को 612.62 लाख, उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग को 180.75 का प्रावधान किया गया है.

वित्त विभाग को 10471.61 लाख, पेंशन मद में 50,000 लाख, वाणिज्य कर विभाग को 50 लाख खाद्य एवं जन वितरण एवं उपभोक्ता मामले को 74 लाख, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को 16137.95 लाख, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को 14289.39 लाख, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को 150 लाख उद्योग विभाग के लिए 274.54 लाख का प्रावधान किया गया है.

इस अनुपूरक बजट में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सेकेंडरी शिक्षा विभाग को 18850.43 लाख एवं प्राथमिक एवं बजट शिक्षा प्रभार को 39293.50 लाख, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को 26668.69 लाख और ग्रामीण कार्य विभाग को 87329 लाख का प्रावधान किया गया है.

सदन में सीएजी रिपोर्ट पेश

झारखंड बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भारत के नियंत्रक महालेखाकार के वित्तीय वर्ष 2023-24 के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्रतिवेदन पेश किया. जिसे सदन की मंजूरी प्रदान की गई तत्पश्चात वित्त मंत्री के द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के लिए तृतीय अनुपूरक बजट लाया गया.

इसे भी पढ़ें- लाइव Jharkhand Budget Session 2024-25 Live: बजट सत्र का तीसरा दिन, 5508 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन बालू और पेपर लीक पर हुई तीखी बहस, जानिए किसने क्या कहा

इसे भी पढ़ें- सदन में बालू पर घमासान, सीपी सिंह बोले, मुझे दो हाइवा बालू चाहिए, सवालों में उलझे प्रभारी मंत्री को गाइड करते दिखे सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.