ETV Bharat / state

Jharkhand Budget Session 2024-25 Live: बजट सत्र का तीसरा दिन, सदन में झारखंड की पद्मावती की हुई चर्चा - JHARKHAND BUDGET

jharkhand-assembly-budget-session-2025-live-updates
झारखंड विधानसभा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2025, 9:38 AM IST

Updated : Feb 27, 2025, 12:48 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. महाशिवरात्रि के चलते 26 फरवरी को सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. आज की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्न काल से हुई. इसके बाद राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी सभा पटल पर रखेंगे. राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा और फिर सरकार का उत्तर होगा. 28 फरवरी को तृतीय अनुपूरक पर वाद-विवाद, मतदान के बाद विनियोग विधेयक को टेबल किया जाएगा. इसके बाद 2 मार्च तक के लिए सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी, क्योंकि शनिवार और रविवार पड़ रहा है. 3 मार्च को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सदन में बजट पेश करेंगे.

LIVE FEED

12:47 PM, 27 Feb 2025 (IST)

ध्यानाकर्षण के जरिए विधायक प्रदीप यादव ने अल्पसंख्यक स्कूलों में खाली पड़े पद का मामला उठाया. उर्दू शिक्षकों की बहाली करने में सरकार अब तक रही है विफल, राज्य में शेख भिखारी के नाम पर उर्दू विश्वविद्यालय खोला जाय. अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन ने दिया प्रदीप यादव के सवाल का जवाब. उर्दू, फारसी के लिए शेख भिखारी विश्वविद्यालय खोलने पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मदरसा बोर्ड खोले जायेंगे.

12:34 PM, 27 Feb 2025 (IST)

सदन में चल रहा है ध्यानाकर्षण

12:23 PM, 27 Feb 2025 (IST)

बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में झारखंड की पद्मावती की चर्चा हुई. विधायक अमित महतो ने झारखंड की पद्मावती टुसू मनी देवी की चर्चा की और अपनी मांग रखी.

12:23 PM, 27 Feb 2025 (IST)

सदन में शून्यकाल शुरू

12:13 PM, 27 Feb 2025 (IST)

सदन में विधायक जयराम महतो के द्वारा ऊर्जा विभाग के कार्यशैली पर उठाए गए सवाल पर गरमा गरम बहस हुई.

11:52 AM, 27 Feb 2025 (IST)

विधायक राज सिन्हा ने धनबाद के ऊर्जा मित्र के बकाया राशि और बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत सदन से की. मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने का मामला विधायक सीपी सिंह ने उठाया. मंत्री चमरा लिंडा ने सदन को आश्वस्त किया कि 15 मार्च तक जनवरी-फरवरी का भुगतान हो जाएगा. सीपी सिंह ने सदन से 18-50 साल की सभी महिलाओं चाहे वो विकलांग हो या विधवा हो उसे एक समान सम्मान राशि मिलने की बात कही.

11:52 AM, 27 Feb 2025 (IST)

विधायक प्रदीप यादव ने धान खरीद में हो रही किसानों की परेशानी और सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया. मंत्री इरफान अंसारी ने सदन को आश्वस्त किया कि जो सवाल खड़ा किया गया है, उसकी जानकारी लेकर चालू सत्र में जवाब दिया जायेगा.

11:51 AM, 27 Feb 2025 (IST)

धान खरीद की धीमी रफ्तार और बिचौलिए के कारण किसानों को हो रही परेशानी मामले को हेमलाल मुर्मू ने सदन में उठाया. विभागीय मंत्री इरफान अंसारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि 15 अप्रैल तक किसानों का बकाया भुगतान हो जायेगा. विधायक मथुरा महतो ने भी सदन में धान खरीद में सुखती काटे जाने पर सवाल खड़ा किया.

11:26 AM, 27 Feb 2025 (IST)

विधायक अमित यादव ने इचाक की घटना और मंत्री इरफान अंसारी के विवादास्पद बयान का मामला उठाया. अमित यादव ने सूचना के माध्यम से इरफान अंसारी से माफी मांगने की मांग की.

11:23 AM, 27 Feb 2025 (IST)

भाजपा विधायक स्कूल में रसोईया के मानदेय तीन हजार के बजाय दो हजार दिए जाने पर सवाल उठाया. मंत्री सुदिव्य कुमार ने सदन को भरोसा दिलाया कि जल्द ही तीन हजार मानदेय दिया जायेगा.

11:22 AM, 27 Feb 2025 (IST)

सदन में प्रश्नकाल शुरू चल रहा है. कार्यवाही शुरू होते ही इचाक की घटना पर शोरगुल शुरू.

11:16 AM, 27 Feb 2025 (IST)

सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

10:13 AM, 27 Feb 2025 (IST)

सुबह 11 बजे से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और फिर सरकार का जवाब होगा.

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. महाशिवरात्रि के चलते 26 फरवरी को सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. आज की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्न काल से हुई. इसके बाद राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी सभा पटल पर रखेंगे. राज्यपाल संतोष गंगवार के अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा और फिर सरकार का उत्तर होगा. 28 फरवरी को तृतीय अनुपूरक पर वाद-विवाद, मतदान के बाद विनियोग विधेयक को टेबल किया जाएगा. इसके बाद 2 मार्च तक के लिए सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी, क्योंकि शनिवार और रविवार पड़ रहा है. 3 मार्च को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सदन में बजट पेश करेंगे.

LIVE FEED

12:47 PM, 27 Feb 2025 (IST)

ध्यानाकर्षण के जरिए विधायक प्रदीप यादव ने अल्पसंख्यक स्कूलों में खाली पड़े पद का मामला उठाया. उर्दू शिक्षकों की बहाली करने में सरकार अब तक रही है विफल, राज्य में शेख भिखारी के नाम पर उर्दू विश्वविद्यालय खोला जाय. अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन ने दिया प्रदीप यादव के सवाल का जवाब. उर्दू, फारसी के लिए शेख भिखारी विश्वविद्यालय खोलने पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मदरसा बोर्ड खोले जायेंगे.

12:34 PM, 27 Feb 2025 (IST)

सदन में चल रहा है ध्यानाकर्षण

12:23 PM, 27 Feb 2025 (IST)

बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में झारखंड की पद्मावती की चर्चा हुई. विधायक अमित महतो ने झारखंड की पद्मावती टुसू मनी देवी की चर्चा की और अपनी मांग रखी.

12:23 PM, 27 Feb 2025 (IST)

सदन में शून्यकाल शुरू

12:13 PM, 27 Feb 2025 (IST)

सदन में विधायक जयराम महतो के द्वारा ऊर्जा विभाग के कार्यशैली पर उठाए गए सवाल पर गरमा गरम बहस हुई.

11:52 AM, 27 Feb 2025 (IST)

विधायक राज सिन्हा ने धनबाद के ऊर्जा मित्र के बकाया राशि और बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत सदन से की. मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने का मामला विधायक सीपी सिंह ने उठाया. मंत्री चमरा लिंडा ने सदन को आश्वस्त किया कि 15 मार्च तक जनवरी-फरवरी का भुगतान हो जाएगा. सीपी सिंह ने सदन से 18-50 साल की सभी महिलाओं चाहे वो विकलांग हो या विधवा हो उसे एक समान सम्मान राशि मिलने की बात कही.

11:52 AM, 27 Feb 2025 (IST)

विधायक प्रदीप यादव ने धान खरीद में हो रही किसानों की परेशानी और सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया. मंत्री इरफान अंसारी ने सदन को आश्वस्त किया कि जो सवाल खड़ा किया गया है, उसकी जानकारी लेकर चालू सत्र में जवाब दिया जायेगा.

11:51 AM, 27 Feb 2025 (IST)

धान खरीद की धीमी रफ्तार और बिचौलिए के कारण किसानों को हो रही परेशानी मामले को हेमलाल मुर्मू ने सदन में उठाया. विभागीय मंत्री इरफान अंसारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि 15 अप्रैल तक किसानों का बकाया भुगतान हो जायेगा. विधायक मथुरा महतो ने भी सदन में धान खरीद में सुखती काटे जाने पर सवाल खड़ा किया.

11:26 AM, 27 Feb 2025 (IST)

विधायक अमित यादव ने इचाक की घटना और मंत्री इरफान अंसारी के विवादास्पद बयान का मामला उठाया. अमित यादव ने सूचना के माध्यम से इरफान अंसारी से माफी मांगने की मांग की.

11:23 AM, 27 Feb 2025 (IST)

भाजपा विधायक स्कूल में रसोईया के मानदेय तीन हजार के बजाय दो हजार दिए जाने पर सवाल उठाया. मंत्री सुदिव्य कुमार ने सदन को भरोसा दिलाया कि जल्द ही तीन हजार मानदेय दिया जायेगा.

11:22 AM, 27 Feb 2025 (IST)

सदन में प्रश्नकाल शुरू चल रहा है. कार्यवाही शुरू होते ही इचाक की घटना पर शोरगुल शुरू.

11:16 AM, 27 Feb 2025 (IST)

सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है.

10:13 AM, 27 Feb 2025 (IST)

सुबह 11 बजे से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी और फिर सरकार का जवाब होगा.

Last Updated : Feb 27, 2025, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.