पटना : जदयू के जिला उपाध्यक्ष रहे और मीडिया सेल के विधानसभा स्तर के प्रभारी रहे पलटन सिंह और जदयू में युवा प्रखंड अध्यक्ष और प्रवक्ता रहे प्रतीक पटेल ने सोमवार को लालटेन थाम लिया है. राजद का दामन थमते ही सुर भी बदल गये. पाटलिपुत्र प्रत्याशी मीसा भारती ने दोनों को माला पहना कर प्राथमिक सदस्यता दिलाई.
जेडीयू के दो कार्यकर्ताओं ने दल बदला : राजद के कार्यकर्ता बनते ही पलटन सिंह ने कहा कि ''नीतीश कुमार के साथ पिछले 25 सालों से उनके विचारधारा से जुड़कर जदयू में सेवा दे रहे थे और कई पदों पर आसीन होकर हमने जनता दल यूनाइटेड का साथ दिया था. लेकिन लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दल बदलकर अपने विचारधारा के कारण जनता का विश्वास खो बैठे हैं.''
'नीतीश के दल बदलने से कार्यकर्ता नाराज' : पलटन से ने कहा कि कई कार्यकर्ता नाराज हैं. हमने त्यागपत्र दे दिया है और आज विधवात तौर पर राजद के सक्रिय सदस्य के रूप में अपनी सेवा देंगे और जनता की सेवा करेंगे. वहीं प्रत्येक पटेल ने भी कहा कि जिन जन विरोधी ताकतों के लिए हम शुरू से लड़ते रहे हैं, उन्हीं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिए हैं. ऐसे में संविधान खतरे में हो गया है.
'लोकतंत्र खतरे में है' : इस लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें राजद का साथ देना पड़ रहा है. डॉक्टर मीसा भारती ने दोनों नव नियुक्त राज्य कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर स्वागत किया है. नीतीश कुमार के विचारधारा से जुड़कर हम पिछले कई सालों से जनता दल यूनाइटेड में काम कर रहे थे, उस विचारधारा को जन विरोधी निति वाले भाजपा के साथ जुड़ जाने कारण हम बहुत आहत हुए हैं. इसलिए जदयू छोड़कर राजद का सदस्य ग्रहण कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-