शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ''हिमाचल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाए विधायकों के फोन टैपिंग के काम में लगाई गई है. कौन विधायक कहां जा रहा है वह उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है. एक तरफ प्रदेश में अपराधी घटनाएं बढ़ रही हैं वहीं, पुलिस विधायकों के ही फोन टैप के काम में लगी है''.
'पुलिस अपराधी को पकड़ने में नाकाम'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ''माल रोड पर पुलिस रिर्पोटिंग रूम के सामने मर्डर जैसी घटना होना पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल है. अभी भी अपराधी को नहीं पकड़ा गया है, जबकि इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुकी है. बावजूद इसके पुलिस अपराधी को पकड़ने में नाकाम साबित हो गई है''.
'हिमाचल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ''सरकार ने पुलिस को अपराधियों को पकड़ने के बजाए विधायकों के फोन टैपिंग के काम में लगाया है. विधानसभा के सदस्य सुधीर शर्मा को धमकी मिली है और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर भी हमला हुआ है. देवभूमि में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को बनाने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है''.
ये भी पढ़ें- किसके हाथ आएगी राज्यसभा की सीट, मंगल को विजय से किसका होगा अभिषेक, कांग्रेस व भाजपा में किसके नसीब में जीत का हर्ष