ETV Bharat / state

सरकार के पहले 10 दिनों की कार्य योजना तैयार, बस 4 जून का है इंतजार: जयराम ठाकुर - Jairam Thakur attack Congress - JAIRAM THAKUR ATTACK CONGRESS

Jairam Thakur Slams Congress: सराज में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस के नेताओं को केवल मुद्दों पर बयान करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा यूपीए की सरकार में भ्रष्टाचार, घोटाला और परिवारवाद बोलबाला था.

Jairam Thakur Slams Congress
जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 8:13 PM IST

सराज: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज में चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया. उन्होंने कहा यह हमारा सौभाग्य है, जो हम उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में काम करते हुए देख रहे हैं. आज देश के लोग सोचते हैं कि ऐसा नेतृत्व हमें पहले क्यों नहीं मिला. उनके मात्र दस साल के कार्यकाल में ही देश की सूरत बदल गई. उनका तीसरा कार्यकाल भारत के लिए और भी शानदार होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के 400 पार के नारे के लिए हर भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताना है.

जयराम ठाकुर ने कहा पीएम मोदी के दस साल के कार्यकाल में विकास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. पहले यूपीए की सरकार में जहां भ्रष्टाचार, घोटाला और परिवारवाद का बोलबाला था. वहीं, पीएम मोदी का दस साल का कार्यकाल भारत के बुनियादी विकास का रहा है. इस दौरान देश में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जो काम हुए, वह विकसित भारत की आधारशिला हैं. इसके दम पर हम निर्धारित समय के पहले ही भारत को विकसित करने में कामयाब होंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए दस दिन की कार्य योजना तैयार कर ली है. अब केवल चार जून का इंतजार है. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समय कांग्रेस के प्रत्याशी देवभूमि की बेटी कंगना के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जो बहुत निंदनीय है. कंगना ने फिल्मी जगत में मेहनत से अपना नाम बनाया है. उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री को चुनने का है, इसलिए कांग्रेस मुद्दों पर ही बात करे तो बेहतर होगा. इतिहास किसी का भी खंगाला जा सकता है. इसलिए कांग्रेस को मुद्दों पर बात करनी चाहिए और भाजपा के सब्र का इम्तिहान नहीं लेना चाहिए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इधर-उधर की बातें करने की बजाय विक्रमादित्य यह बताएं कि उन्होंने अब तक क्या किया? जब मंडी के संस्थानों को बंद किया जा रहा था तो, उन्होंने उसके खिलाफ आवाज उठाने की बजाय उन्हें बंद करने की फाइलों पर हस्ताक्षर कर दिए. उन्होंने शिवधाम के प्रोजेक्ट के 200 करोड़ रुपये को वापस क्यों ले लिया. ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के एक हजार करोड़ रुपये को क्यों निकाला. लाहौल से किन्नौर और भरमौर के संस्थानों के लिए उन्होंने आवाज क्यों नहीं उठाई. उन्होंने कहा जो सड़कों का मलबा नहीं उठा सके, उनके मुंह से विकास की बातें अच्छी नहीं लगती.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का हाथ दलाली के लिए दुनिया में मशहूर, सब जानते हैं चाल-चरित्र और चेहरा: अनुराग ठाकुर

सराज: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज में चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया. उन्होंने कहा यह हमारा सौभाग्य है, जो हम उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में काम करते हुए देख रहे हैं. आज देश के लोग सोचते हैं कि ऐसा नेतृत्व हमें पहले क्यों नहीं मिला. उनके मात्र दस साल के कार्यकाल में ही देश की सूरत बदल गई. उनका तीसरा कार्यकाल भारत के लिए और भी शानदार होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के 400 पार के नारे के लिए हर भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताना है.

जयराम ठाकुर ने कहा पीएम मोदी के दस साल के कार्यकाल में विकास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. पहले यूपीए की सरकार में जहां भ्रष्टाचार, घोटाला और परिवारवाद का बोलबाला था. वहीं, पीएम मोदी का दस साल का कार्यकाल भारत के बुनियादी विकास का रहा है. इस दौरान देश में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जो काम हुए, वह विकसित भारत की आधारशिला हैं. इसके दम पर हम निर्धारित समय के पहले ही भारत को विकसित करने में कामयाब होंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए दस दिन की कार्य योजना तैयार कर ली है. अब केवल चार जून का इंतजार है. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समय कांग्रेस के प्रत्याशी देवभूमि की बेटी कंगना के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जो बहुत निंदनीय है. कंगना ने फिल्मी जगत में मेहनत से अपना नाम बनाया है. उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री को चुनने का है, इसलिए कांग्रेस मुद्दों पर ही बात करे तो बेहतर होगा. इतिहास किसी का भी खंगाला जा सकता है. इसलिए कांग्रेस को मुद्दों पर बात करनी चाहिए और भाजपा के सब्र का इम्तिहान नहीं लेना चाहिए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इधर-उधर की बातें करने की बजाय विक्रमादित्य यह बताएं कि उन्होंने अब तक क्या किया? जब मंडी के संस्थानों को बंद किया जा रहा था तो, उन्होंने उसके खिलाफ आवाज उठाने की बजाय उन्हें बंद करने की फाइलों पर हस्ताक्षर कर दिए. उन्होंने शिवधाम के प्रोजेक्ट के 200 करोड़ रुपये को वापस क्यों ले लिया. ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के एक हजार करोड़ रुपये को क्यों निकाला. लाहौल से किन्नौर और भरमौर के संस्थानों के लिए उन्होंने आवाज क्यों नहीं उठाई. उन्होंने कहा जो सड़कों का मलबा नहीं उठा सके, उनके मुंह से विकास की बातें अच्छी नहीं लगती.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का हाथ दलाली के लिए दुनिया में मशहूर, सब जानते हैं चाल-चरित्र और चेहरा: अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.