जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. बुधवार शाम को बरेला थाना क्षेत्र के काशी महागवा गांव में तेज रफ्तार पिकअप वाहन खाई में पलट गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पिकअप में सवार थे 30 लोग
जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में सवार राजकुमार ने बताया कि, ''एटाखेड़ा के रहने वाले 30 लोग एक पिकअप वाहन में सवार होकर चिरई पानी गांव में एक सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इन 30 लोगों में महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग के साथ युवा भी शामिल थे. सभी लोग अपने गांव से मात्र 5 किलोमीटर चले थे तभी ओवर लोड होने की वजह से पिकअप का स्टीयरिंग फेल हो गया और पिकअप खाई में गिर गया. हादसे में मेर सिंह, हरेंदाबाई और धूमकेतु की मौके पर ही मौत हो गई.''
ओवरलोड होने के चलते पलटा वाहन
बरेला थाने की प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि, ''ग्रामीण इलाकों में लोग पिकअप वाहनों का इस्तेमाल सवारी गाड़ी के रूप में करते हैं और पुलिस की समझाइए नहीं मानते. इसी लापरवाही के चलते हादसे होते हैं. चूंकि वाहन ओवरलोड था, इसलिए खाई में पलट गया और तीन लोगों की जान चली गई.''
- जबलपुर में भीषण हादसा, बस और जीप की भिड़ंत, कर्नाटक के 6 लोगों की मौत
- जबलपुर में महाकुंभ से लौट रहे 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सभी मृतक हैदराबाद के - JABALPUR PRAYAGRAJ ROAD ACCIDENT
- खंडवा में भीषण हादसा, ट्रॉले की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, शवों के लगे ढेर
- एमपी में हादसों में 6 की मौत, सिंगरौली में पाइप से टकराई बाइक, शिवपुरी में ट्रक के नीचे आ गए पिता-पुत्र
सवारी गाड़ी के रूप में हो रहा पिकअप का इस्तेमाल
बता दें कि, जबलपुर में पहले भी एक पिकअप वाहन पलट गया था. जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी. वह घटना सिहोरा की थी. जबलपुर के ग्रामीण इलाकों में पिकअप का इस्तेमाल सवारी गाड़ी के रूप में लगातार हो रहा है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है.