ETV Bharat / state

जबलपुर नगर निगम भी रस्मअदायगी में पीछे नहीं, अस्पताल किया सील क्योंकि बेसमेंट में बना लिए मरीजों के वार्ड - Jabalpur Nagar nigam action

दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट हादसे में 3 लोगों की मौत के बाद जबलपुर नगर निगम की निद्रा भी टूटी. दो अस्पताल और एक कॉमर्शियल कांप्लेक्स के बेसमेंट को सील किया गया है. अस्पताल के बेसमेंट में मरीजों के वार्ड बना दिए गए और यहीं पर डॉक्टर्स के चैंबर्स भी हैं.

Jabalpur Nagar nigam action
महाकौशल अस्पताल के बेसमेंट में मरीजों के वार्ड (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 1:01 PM IST

जबलपुर। दिल्ली के राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रही एक कोचिंग क्लास में पानी भर जाने की वजह से तीन छात्रों की मौत के बाद अब देशभर में बेसमेंट को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है. बेसमेंट में चल रही गतिविधियों को रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जबलपुर में नगर निगम की टीम ने महाकौशल अस्पताल के बेसमेंट में जाकर ताला लगाया. इस अस्पताल के बेसमेंट में वर्न वार्ड चलाया जा रहा था. यहां मरीज को भर्ती किया जाता है और डॉक्टर के चैंबर बनाए गए हैं.

दिल्ली हादसे के बाद जबलपुर नगर निगम की निद्रा भी टूटी (ETV BHARAT)

अस्पताल ने नक्शे में बेसमेंट को पार्किंग के लिए दर्शाया

यदि इस अस्पताल में दिल्ली जैसी घटना घट जाए तो लाचार मरीज को निकलने तक की गुंजाइश नहीं मिलेगी. इसलिए नगर निगम की टीम ने बेसमेंट में ताला लगा दिया. जबकि नगर निगम के नक्शे में यह जगह है पार्किंग के लिए छोड़ी गई है. कुछ ऐसा ही हाल नगर निगम की टीम को जबलपुर के आशीष अस्पताल में भी देखने को मिला. यहां बेसमेंट में आधे क्षेत्र में तो पार्किंग है लेकिन बाकी जगह का इस्तेमाल स्टोर के रूप में किया जा रहा है. यहां भी नगर निगम की टीम ने ताला लगा दिया. आशीष अस्पताल भी सड़क पर वाहनों को खड़ा करवाता है और पार्किंग की जगह का इस्तेमाल अपने निजी उपयोग में कर रहा है.

Jabalpur Nagar nigam action
अस्पताल के बेसमेंट में मरीजों के वार्ड (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

बेसमेंट में कोचिंग, लाइब्रेरी और अस्पताल चलाने वालों की खैर नहीं, इंदौर में प्रशासन की कार्रवाई

दिल्ली हादसे से मुरैना में हड़कंप, कोचिंग संचालकों के चेहरे की उड़ी हवाइयां, निगम ने सील किया बेसमेंट

जबलपुर के जयंती कांप्लेक्स के बेसमेंट में तो पूरा मार्केट सजा

खंडेलवाल फर्नीचर पर भी जबलपुर के नगर निगम की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. यहां पर भी बेसमेंट को नक्शे में पार्किंग के लिए दर्शाया गया है और यह पूरी जगह दुकान के रूप में इस्तेमाल की जा रही है. यहां गोदाम बनाया गया है और माल भरा हुआ है. खंडेलवाल फर्नीचर भी अपने ग्राहकों की गाड़ियां सड़क पर खड़ी करवाता है. जबलपुर में सबसे खतरनाक हालात जयंती कांप्लेक्स के हैं. यहां बेसमेंट में पूरा मोबाइल मार्केट चलता है, जिसमें दिनभर सैकड़ों की तादाद में लोग रहते हैं. यदि यहां कोई आपात स्थिति बन जाए तो लोगों का निकल पाना तक मुश्किल हो जाएगा. नगर निगम के बिल्डिंग अधिकारी मनीष तड़के का कहना है "लोग यदि खुद ही बेसमेंट खाली कर देंगे तो ठीक है, नहीं तो नगर निगम को कार्रवाई करनी पड़ेगी."

जबलपुर। दिल्ली के राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रही एक कोचिंग क्लास में पानी भर जाने की वजह से तीन छात्रों की मौत के बाद अब देशभर में बेसमेंट को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है. बेसमेंट में चल रही गतिविधियों को रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जबलपुर में नगर निगम की टीम ने महाकौशल अस्पताल के बेसमेंट में जाकर ताला लगाया. इस अस्पताल के बेसमेंट में वर्न वार्ड चलाया जा रहा था. यहां मरीज को भर्ती किया जाता है और डॉक्टर के चैंबर बनाए गए हैं.

दिल्ली हादसे के बाद जबलपुर नगर निगम की निद्रा भी टूटी (ETV BHARAT)

अस्पताल ने नक्शे में बेसमेंट को पार्किंग के लिए दर्शाया

यदि इस अस्पताल में दिल्ली जैसी घटना घट जाए तो लाचार मरीज को निकलने तक की गुंजाइश नहीं मिलेगी. इसलिए नगर निगम की टीम ने बेसमेंट में ताला लगा दिया. जबकि नगर निगम के नक्शे में यह जगह है पार्किंग के लिए छोड़ी गई है. कुछ ऐसा ही हाल नगर निगम की टीम को जबलपुर के आशीष अस्पताल में भी देखने को मिला. यहां बेसमेंट में आधे क्षेत्र में तो पार्किंग है लेकिन बाकी जगह का इस्तेमाल स्टोर के रूप में किया जा रहा है. यहां भी नगर निगम की टीम ने ताला लगा दिया. आशीष अस्पताल भी सड़क पर वाहनों को खड़ा करवाता है और पार्किंग की जगह का इस्तेमाल अपने निजी उपयोग में कर रहा है.

Jabalpur Nagar nigam action
अस्पताल के बेसमेंट में मरीजों के वार्ड (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

बेसमेंट में कोचिंग, लाइब्रेरी और अस्पताल चलाने वालों की खैर नहीं, इंदौर में प्रशासन की कार्रवाई

दिल्ली हादसे से मुरैना में हड़कंप, कोचिंग संचालकों के चेहरे की उड़ी हवाइयां, निगम ने सील किया बेसमेंट

जबलपुर के जयंती कांप्लेक्स के बेसमेंट में तो पूरा मार्केट सजा

खंडेलवाल फर्नीचर पर भी जबलपुर के नगर निगम की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. यहां पर भी बेसमेंट को नक्शे में पार्किंग के लिए दर्शाया गया है और यह पूरी जगह दुकान के रूप में इस्तेमाल की जा रही है. यहां गोदाम बनाया गया है और माल भरा हुआ है. खंडेलवाल फर्नीचर भी अपने ग्राहकों की गाड़ियां सड़क पर खड़ी करवाता है. जबलपुर में सबसे खतरनाक हालात जयंती कांप्लेक्स के हैं. यहां बेसमेंट में पूरा मोबाइल मार्केट चलता है, जिसमें दिनभर सैकड़ों की तादाद में लोग रहते हैं. यदि यहां कोई आपात स्थिति बन जाए तो लोगों का निकल पाना तक मुश्किल हो जाएगा. नगर निगम के बिल्डिंग अधिकारी मनीष तड़के का कहना है "लोग यदि खुद ही बेसमेंट खाली कर देंगे तो ठीक है, नहीं तो नगर निगम को कार्रवाई करनी पड़ेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.