भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद निराशा में डूबी मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. जबलपुर से कांग्रेस के महापौर जगत बहादुर अन्नू बीजेपी में शामिल हो गए है. लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह जबलपुर को महापौर जगत बहादुर अन्नू को भोपाल के बीजेपी मुख्यालय लेकर पहुंचे. यहां पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अन्नू को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
कांग्रेस नेताओं को हवा नहीं लगी
खास बात यह है कि जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने ये कदम इतने गुपचुप तरीके से उठाया कि कांग्रेस नेताओं को इसकी हवा तक नहीं लग सकी. यहां तक कि जबलपुर के बीजेपी नेता भी इस खबर को सुनकर हैरान रह गए. वहीं, जैसे ही इसकी सूचना जबलपुर मेयर इन काउंसिल के सदस्यों को लगी तो हड़कंप मच गया. माना जा रहा है कि अब मेयर कांग्रेस का नहीं होने पर एमआईसी भंग हो सकती है. ऐसे में नए तरीके से एमआईसी का गठन होगा. वहीं, बीजेपी पार्षद इस घटना से काफी खुश हैं.
बीजेपी में आने वालों की वेटिंग
सीएम मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी में आने वालों की लंबी लाइन लगी है. हम उन्हें रोक रहे हैं. आने वालों की वेटिंग है. जब से मोदी जी के नेतृत्व में भगवान राम जी की प्रतिष्ठा हुई है, राम राज्य आता जा रहा है. बीजेपी का जीतना देश के लिए जरूरी है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि डिंडोरी कांग्रेस मुक्त होने की कगार पर पहुंच गई है. जैसे पीएम मोदी और अमित जी के नेतृत्व विश्वभर में लगातार भाजपा छा रही है वैसे ही मध्यप्रदेश में भी भाजपा बढ़ रही है.
क्या बोले जबलपुर महापौर
जबलपुर महापौर अन्नू ने बीजेपी ज्वाइन करने के कई बड़े कारण बताए. जिस दिन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कहा कि हम अयोध्या नहीं जाएंगे तो वह बहुत आहत हुए. बीजेपी के विकास और पीएम मोदी की गारंटी को लेकर वह बीजेपी में आए हैं. जबलपुर की उन्नति के लिए डबल इंजन के साथ तीसरा इंजन जोड़ना जरूरी था. मैं जिन लोगों के समर्थन से महापौर बना, उन सबका कहना था कि अपनी विचारधारा बीजेपी से मिलती है.
ALSO READ: |
सुमेर सिंह गढ़ा भी बीजेपी में
जबलपुर मेयर अन्नू के अलावा डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार सहित एक जिला पंचायत सदस्य, डिंडोरी नगर परिषद के चार पार्षद, जनपद अध्यक्ष और सदस्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए. वहीं, सिवनी जिले से भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. गौरतब है कि बुधवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के काफी करीबी सुमेर सिंह गढ़ा ने भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है.
डिंडोरी से निर्दलीय चुनाव लड़े थे परस्ते
लोकसभा चुनावों के पहले कांग्रेस को महाकौशल में बड़ा झटका मिला है. जबलपुर में अब महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं. डिंडोरी जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर डिंडोरी से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि ''ये रामराज्य की तरफ बढ़ता कदम है.