ETV Bharat / state

छुट्टी से लौट रहे ITBP जवान की बस में हो गई मौत, बेटियों ने दी मुखाग्नि - ITBP soldier died in bus - ITBP SOLDIER DIED IN BUS

छुट्टी से ड्यूटी पर लौट रहे आईटीबीपी के जवान की बस में मौत हो गई. आज जवान का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मृतक जवान को बेटियों ने मुखाग्नि दी. पूरे क्षेत्र के लोगों ने नम आंखों के साथ अपने बेटे को अंतिम विदाई दी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 18, 2024, 2:49 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के साथ लगते देहरा विधानसभा क्षेत्र में भटहेड़ पंचायत के आईटीबीपी जवान सुरेश कुमार की जम्मू में बस में यात्रा के दौरान हृदयगति रुकने से मौत हो गई. मृतक सुरेश कुमार आईटीबीपी की 15वीं बटालियन में उधमपुर में तैनात थे और 15 दिन की छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर जा रहे थे. जम्मू पहुंचने पर बस में सभी सवारियां उतर गईं, लेकिन मृतक जवान सीट पर ही बैठ रहा. इसके बाद कंडक्टर ने जवान को उठाने की कोशिश की, लेकिन शरीर में कोई हलचल न होने पर उन्हें जीएमसी जम्मू ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बस के स्टाफ ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और पुलिस ने इसकी सूचना उनकी बटालियन को दी. आज सुरेश कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भटहेड़ पंचायत के भेड़ी गांव में सैनिक सम्मान के साथ किया गया. सुरेश कुमार की दो बेटियों ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. सुरेश कुमार अपने पीछे बूढ़ी मां शीला देवी उम्र 85 साल, पत्नी कमलेश कुमारी और दो बेटियां कनिक्षा और तनिशा को छोड़ गए हैं. बड़ी बेटी स्नातक की पढ़ाई कर चुकी है, जबकि छोटी बेटी लंज कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. जवान सुरेश कुमार के अंतिम संस्कार के दौरान प्रशासन की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि-अधिकारी नहीं पहुंचा.

नम आंखों के साथ लोगों ने दी विदाई

अंतिम संस्कार के दौरान सैन्य टुकड़ी ने सुरेश कुमार को सलामी दी. एएसआई विजय कुमार और मदन लाल ने बटालियन उधमपुर की तरफ से मृतक जवान सुरेश कुमार को सलामी देकर अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार के दौरान पूरे गांव में शोक की लहर थी. पूरे क्षेत्र के लोगों ने नम आंखों के साथ अपने बेटे को अंतिम विदाई दी.

ये भी पढ़ें: शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, आधी रात को हुआ हादसा

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के साथ लगते देहरा विधानसभा क्षेत्र में भटहेड़ पंचायत के आईटीबीपी जवान सुरेश कुमार की जम्मू में बस में यात्रा के दौरान हृदयगति रुकने से मौत हो गई. मृतक सुरेश कुमार आईटीबीपी की 15वीं बटालियन में उधमपुर में तैनात थे और 15 दिन की छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी पर जा रहे थे. जम्मू पहुंचने पर बस में सभी सवारियां उतर गईं, लेकिन मृतक जवान सीट पर ही बैठ रहा. इसके बाद कंडक्टर ने जवान को उठाने की कोशिश की, लेकिन शरीर में कोई हलचल न होने पर उन्हें जीएमसी जम्मू ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बस के स्टाफ ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और पुलिस ने इसकी सूचना उनकी बटालियन को दी. आज सुरेश कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भटहेड़ पंचायत के भेड़ी गांव में सैनिक सम्मान के साथ किया गया. सुरेश कुमार की दो बेटियों ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. सुरेश कुमार अपने पीछे बूढ़ी मां शीला देवी उम्र 85 साल, पत्नी कमलेश कुमारी और दो बेटियां कनिक्षा और तनिशा को छोड़ गए हैं. बड़ी बेटी स्नातक की पढ़ाई कर चुकी है, जबकि छोटी बेटी लंज कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. जवान सुरेश कुमार के अंतिम संस्कार के दौरान प्रशासन की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि-अधिकारी नहीं पहुंचा.

नम आंखों के साथ लोगों ने दी विदाई

अंतिम संस्कार के दौरान सैन्य टुकड़ी ने सुरेश कुमार को सलामी दी. एएसआई विजय कुमार और मदन लाल ने बटालियन उधमपुर की तरफ से मृतक जवान सुरेश कुमार को सलामी देकर अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार के दौरान पूरे गांव में शोक की लहर थी. पूरे क्षेत्र के लोगों ने नम आंखों के साथ अपने बेटे को अंतिम विदाई दी.

ये भी पढ़ें: शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, आधी रात को हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.