शाहजहांपुर: कोचिंग से घर लौट रही इंटर की छात्रा पर सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला कर दिया. गले में चाकू लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल है. इधर हमला करने वाले युवक ने भी अपने हाथों पर भी चाकू चला दिया. बताया जाता है कि युवक छात्रा पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. मना करने पर उसने जान लेने की कोशिश की. घायल छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के ककरा इलाके की बताई जा रही है. छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी. आरोप है कि रास्ते में सागर बाजपेई नाम के युवक ने उसे रोक लिया. बताते हैं कि छात्रा से बातचीत के दौरान ही उसने चाकू निकालकर उसके गले पर वार कर दिया. यह देख आसपास के लोग सागर को पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने चाकू को अपनी गर्दन पर चाकू रखकर खुद को मारने की धमकी दी. इसके बाद अपने हाथों को भी चाकू से जख्मी कर लिया.
छात्रा की मां ने बताया कि बेटी को रास्ते में सागर ने उसे रोक लिया. बेटी के गले पर चाकू से वार कर दिया. एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि सागर बाजपेई (26) ने छात्रा पर शादी का दबाव बनाया. मना करने पर छात्रा पर हमला किया. पहले हाथ फिर गर्दन पर वार किए. पुलिस द्वारा पीड़िता को अस्पताल भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.