ग्वालियर: शिवपुरी के दिनारा से गंभीर हालत में लाई गई मासूम बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पड़ोसी किशोर ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी हैं. दुष्कर्म के बाद सबूत मिटाने के लिए बच्ची को जान से मारने की कोशिश की. बच्ची के चेहरे, सिर, होंठ और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें हैं. बच्ची को करीब 28 टांके लगे हैं.
पड़ोसी किशोर की हैवानियत का शिकार हुई इस मासूम को दुनियादारी के बारे में कुछ भी पता नहीं है. वह तो बस दर्द का अहसास होते ही कराहने लगती है. चिकित्सकों के मुताबिक बच्ची की निरंतर देख रेख की जा रही है. पीडियाट्रिक सर्जन और गायनेकोलॉजिस्ट उसके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं शिवपुरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के घर वाले आरोपी के घर को तोड़ने और उसे फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
कमलाराजा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है मासूम बच्ची
5 साल की ये मासूम थोड़ी देर के लिए होश में आती है और फिर बेहोश हो जाती है. बच्ची ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. बताया गया है कि ये मासूम शिवपुरी जिले के दिनारा से आई है जहां उसके साथ पड़ोस के रहने वाले किशोर ने दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या करने की कोशिश की.
- रीवा में नाना ने किया 4 साल की मासूम से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- अब हरदा में मासूम बनी दरिंदगी का शिकार, गिरफ्तारी के लिए दो जिलों की पुलिस टीमें जुटी
शिवपुरी के दिनारा में दरिंदगी का शिकार हुई मासूम जब जयारोग्य अस्पताल में आई तो उसका हाल देखकर डॉक्टर भी हैरान थे. बच्ची के शरीर पर कई घाव थे. डॉक्टरों के लिए समस्या थी उसके प्राइवेट पार्ट्स बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थे. पूरी सतर्कता के साथ एनेस्थीसिया की मदद से बेहोश करके डॉक्टरों ने बड़ा ऑपरेशन किया.
बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर लगाए गए हैं 28 टांके
शरीर में अलग स्थान पर मलद्वार बनाया गया है. डॉक्टर्स मासूम पर नजर रखे हैं. मासूम के शरीर में महज इतनी हलचल है कि करवट लेते ही रोने लगती है. पिता का कहना है कि मासूम को होश आता है लेकिन कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो जाती है. मासूम की हालत देखकर उसके परिवार और रिश्तेदार परेशान हैं. उनका कहना है कि आरोपी नाबलिग नहीं, बालिग है. उसे फांसी की सजा दी जाए.
16 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है आरोपी की उम्र
पुलिस के मुताबिक घटना 22 फरवरी की रात की है. शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में एक किशो ने 5 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाया. आरोपी की उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच बताई गई है. लेकिन पीड़ित के परिजन उसे बालिग बता रहे हैं.