इंदौर: ईडी ने नशीली साइकोट्रोपिक दवाओं के गैरकानूनी निर्यात से जुड़े मामले में लगभग 8 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. बुधवार को ईडी ने कंपनी के प्रमोटर आशीष जैन और उनके परिवार के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. जब्त की गई संपत्तियों में जमीन और बैंक जमा राशि शामिल हैं.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दर्ज किया था मामला
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हैदराबाद यूनिट ने साल 2022 में जेआर इनफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर आशीष जैन और उनके परिवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. ईडी ने मामले की जांच की. जांच में पाया कि अवैध तरीके से कंपनी द्वारा नशीली साइकोट्रोपिक दवाओं का निर्यात किया जाता था. इसके जरिए कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है, जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 7.98 करोड़ की इंदौर सहित अलग-अलग स्थानों पर 22 अचल और 8 चल संपत्तियां कुर्क की है.
ED, Hyderabad has provisionally attached 22 immovable and 8 movable properties worth Rs. 7.98 Crore under the provisions of the PMLA, 2002 in a case related to illegal export of psychotropic substances. The attached immovable properties are in the form of land parcels in the name…
— ED (@dir_ed) February 26, 2025
अवैध तरह से की संपत्ति की उगाही
ईडी ने जांच में पाया कि कंपनी ने 'नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट' का उल्लंघन कर विदेशी ग्राहकों को अवैध रूप से दवाई बेचकर आय अर्जित की है. इसका 4.5 करोड़ रुपए आशीष जैन और उनके परिवार के सदस्यों के खाते में जमा किया गया. इन पैसों का उपयोग अवैध संपत्तियां खरीदने में किया गया.
- यमराज बन पुलिस ने चलाया अभियान, यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर काटा चालान
- उज्जैन में रेस्टोरेंट पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, 2 दिन पुराना छोला, सड़े बैंगन और टमाटर मिले
ईडी के मुताबिक, आशीष जैन और उनके परिवार के नाम इंदौर में 6.52 करोड़ रुपए की भूमि को कुर्क किया गया है. साथ ही चल संपत्तियों में डेढ़ करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस और एफडी है. इन संपत्तियों की कुल कीमत 7.98 करोड़ रुपए है.