छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ ही नहीं है, बल्कि यहां से देश की सबसे अमीर सांसद नकुलनाथ भी आते हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को ही प्रत्याशी बनाया है. मंगलवार को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए नकुलनाथ ने कांग्रेस की तरफ से अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. नकुलनाथ ने अपने हलफनामे में जो संपत्ति का जिक्र किया है उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
करीब 700 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं नकुलनाथ
2019 के लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से चुनकर संसद पहुंचे सांसद नकुलनाथ देश के सबसे अमीर सांसद थे. उसे दौरान उनके पास करीब 630 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. 2024 में लोकसभा चुनाव के पर्चे में सांसद नकुलनाथ ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है, जिसमें वे करीब 700 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. संसद में कुलनाथ ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 649,51,96,174 रुपए की चल संपत्ति है, तो वहीं 48,07,86,433 रुपए की अचल संपत्ति है.
47 कम्पनियों के है शेयर होल्डर कृषि भूमि के भी हैं मालिक
नकुलनाथ ने निर्वाचन आयोग को दिए गए अपने हलफनामे में बताया है कि वह 31 लिस्टेड कंपनियों में शेयर होल्डर हैं, तो वहीं 16 नॉन लिस्टेड कंपनियों में भी शेयर धारक हैं. इसके अलावा छिंदवाड़ा में नकुलनाथ के नाम पर कृषि की भूमि भी है. नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ के नाम भी करीब 19 करोड़ रुपए की संपत्ति है.