जैसलमेर. जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर आप भी दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाएंगे और पूछेंगे वारदात में शामिल शख्स ने आखिर ऐसा क्यों किया. दरअसल, भणियाणा थाना क्षेत्र के एक युवक पर लाश का अपमान करने का इल्जाम लगा है. आरोप है कि युवक ने 40 दिन पहले दफनाई गई लाश को जमीन से निकाला और दूर एक खाली पड़े मकान में ले जाकर पेट्रोल छिड़ककर वापस जला दिया. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
भणियाणा थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि दुधली की ढाणी निवासी धनसिंह ने थाने में रिपोर्ट पेश की है, जिसमें उसने बताया कि 18 मई को सुबह 5 बजे उसने उसके दिवंगत भाई के घर से निकलते एक शख्स को देखा था. आरोपी सिरफिरा युवक 20 वर्षीय लक्ष्मणराम है, जिसने 17 मई की रात्रि को श्मशान में दफनाई गई लाश को जमीन से निकालकर उसके दिवंगत भाई हेमसिंह के घर पर जला दिया. लाश सरदारसिंह की ढाणी निवासी रेवंताराम मेघवाल की थी, जिसकी 40 दिन पहले मृत्यु हो गई थी. धनसिंह ने बताया कि मकान के किचन में लाश जल रही थी, जिसकी सूचना उसने मृतक रेवंताराम के परिजनों को दी. रेवंताराम के परिजनों ने ही जलती लाश की पहचान की. मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी और उनके बीच आपसी रंजिश है.
इसे भी पढ़ें- लिव इन में रह रही महिला के पति और भाई ने पार्टनर को पीट-पीटकर किया घायल - Live in partner beaten by family
उन्होंने बताया कि आरोपी ने 17 मई की रात्रि को श्मशान से दफानए लाश को निकाला था. खुद ही लाश को 15 किलोमीटर दूर बाइक से घर लाया था और मौका पाकर रात के अंधेरे में खाली मकान दिवंगत हेम सिंह के घर पर लाश को जला दिया. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने लाश की दुर्गती की है. वारदात की सूचना पर भणियाणा थानाधिकारी देवाराम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया. उन्होंने धन सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की. मुल्जिम की तलाश कर आरोपी लक्ष्मणराम को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी साकड़ा पुलिस थाना क्षेत्र का निवासी है. उससे पूछताछ की जा रही है.