ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में अभ्यर्थियों को रीट एग्जाम के बाद गंतव्य के लिए भी देनी पड़ी कड़ी परीक्षा - REET EXAM IN BHILWARA

भीलवाड़ा में रीट परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को बसों में जगह नहीं मिली. भारी भीड़ के चलते परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

REET EXAM in Bhilwara
बसों में जगह के लिए मशक्कत करते अभ्यर्थी (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2025, 4:05 PM IST

भीलवाड़ा: जिला मुख्यालय पर गुरुवार को रीट परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ. हालांकि परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों को वापस अपने गंतव्य पहुंचने के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे परीक्षा​र्थियों को बसों में जगह पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.

बसों में बैठने के लिए परीक्षार्थियों को करनी पड़ी मशक्कत (ETV Bharat Bhilwara)

रीट परीक्षा को लेकर भीलवाड़ा में 51 परीक्षा केंद्रों बनाए गए. जिसमें पहली पारी में 14256 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा देने के बाद जैसे ही परीक्षार्थी रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे, उस दौरान रोडवेज बसों में ज्यादा भीड़ होने के कारण गेट के अलावा खिड़की से भी परीक्षार्थी घुसते नजर आए. रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया.

पढ़ें: REET EXAM: बड़ी संख्या में कैंडिडेट पहुंच रहे बस स्टैंड, बस में सवार होना भी परीक्षा से कम नहीं - CROWD AT KOTA ROADWAYS BUS STAND

रोडवेज बस स्टैंड पर मौजूद सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि रीट परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. शासन एवं प्रशासन ने परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं. रोडवेज बस स्टैंड पर किसी प्रकार से अभ्यर्थियों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं खिड़की से कुछ छात्र घुस रहे हैं. इसके लिए हमने रोडवेज के प्रबंधक से बात कर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की है.

भीलवाड़ा: जिला मुख्यालय पर गुरुवार को रीट परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ. हालांकि परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों को वापस अपने गंतव्य पहुंचने के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे परीक्षा​र्थियों को बसों में जगह पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.

बसों में बैठने के लिए परीक्षार्थियों को करनी पड़ी मशक्कत (ETV Bharat Bhilwara)

रीट परीक्षा को लेकर भीलवाड़ा में 51 परीक्षा केंद्रों बनाए गए. जिसमें पहली पारी में 14256 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा देने के बाद जैसे ही परीक्षार्थी रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे, उस दौरान रोडवेज बसों में ज्यादा भीड़ होने के कारण गेट के अलावा खिड़की से भी परीक्षार्थी घुसते नजर आए. रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया.

पढ़ें: REET EXAM: बड़ी संख्या में कैंडिडेट पहुंच रहे बस स्टैंड, बस में सवार होना भी परीक्षा से कम नहीं - CROWD AT KOTA ROADWAYS BUS STAND

रोडवेज बस स्टैंड पर मौजूद सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि रीट परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. शासन एवं प्रशासन ने परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं. रोडवेज बस स्टैंड पर किसी प्रकार से अभ्यर्थियों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं खिड़की से कुछ छात्र घुस रहे हैं. इसके लिए हमने रोडवेज के प्रबंधक से बात कर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.