भीलवाड़ा: जिला मुख्यालय पर गुरुवार को रीट परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ. हालांकि परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों को वापस अपने गंतव्य पहुंचने के लिए भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. भीलवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे परीक्षार्थियों को बसों में जगह पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.
रीट परीक्षा को लेकर भीलवाड़ा में 51 परीक्षा केंद्रों बनाए गए. जिसमें पहली पारी में 14256 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा देने के बाद जैसे ही परीक्षार्थी रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे, उस दौरान रोडवेज बसों में ज्यादा भीड़ होने के कारण गेट के अलावा खिड़की से भी परीक्षार्थी घुसते नजर आए. रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इसके लिए पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया.
रोडवेज बस स्टैंड पर मौजूद सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि रीट परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. शासन एवं प्रशासन ने परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं. रोडवेज बस स्टैंड पर किसी प्रकार से अभ्यर्थियों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. वहीं खिड़की से कुछ छात्र घुस रहे हैं. इसके लिए हमने रोडवेज के प्रबंधक से बात कर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की है.