कुचामन सिटी. डीडवाना-कुचामन जिले की परबतसर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. थाना क्षेत्र में एक खेत में साढ़े तीन बीघा में अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती पकड़ी. पुलिस ने अफीम के 78,611 पौधे जब्त किए व एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इससे तैयार अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब दो करोड़ रुपए मानी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि परबतसर क्षेत्र में अवैध रूप से अफीम की फसल बोने व उसे बाजार में बेचने की सूचना मिली. थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा के नेतृत्व में टीम ने खेत पर छापा मारा. इस दौरान अरठ निवासी 25 वर्षीय आरोपी पांचूराम गुर्जर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया. मौके से अफीम के 78,611 हजार पौधे और खेती में इस्तेमाल हो रहा ट्रैक्टर जब्त किया. आरोपी अफीम के पौधे बेचने वाला था. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पढ़ें: एसओजी का एक्शन: 1354 किलो अफीम के पौधे जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि अफीम की पौधे बासड़ा के नौरताराम गुर्जर के खेत में 5600 वर्गमीटर में बोए हुए थे. पांचूराम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अफीम की अवैध खेती में नौरताराम, जूसरी निवासी भंवराराम व हेमाराम भी भागीदार हैं. नौरताराम, भंवराराम व हेमाराम फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.