अंबाला: नगर निकाय चुनाव को लेकर अंबाला में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर इसे एक ऐतिहासिक पल बताया और कहा कि इससे उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा.
युवा मतदाताओं में उत्साह : पहली बार मतदान कर रहे युवाओं ने कहा कि वे इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. युवान ने बताया कि मैंने अपने माता-पिता को कई बार वोट डालते देखा था, लेकिन अब हम भी अपने मत का प्रयोग करेंगे, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने अन्य मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे भी अपने मत का अवश्य प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग सोचते हैं कि उनके एक वोट से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वास्तव में हर एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है.
युवाओं ने कहा कि हम आशा करते हैं कि हमारे चुने हुए पार्षद हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाएंगे. इसके लिए अंबाला के ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें और अच्छा जनप्रतिनिधि चुने. एक स्टूडेंट ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं कि मैं पहली बार वोट दुंगी. अंबाला में गंदगी और सड़क की समस्याएं हैं, जिसको दूर करने के लिए हमें अच्छा नेता चुनने की आवश्यकता है.
कब होंगे निकाय चुनाव ?: हरियाणा में निकाय चुनाव 2 मार्च को आयोजित किए जाएंगे, जबकि 12 मार्च को नतीजे घोषित होंगे. आठ नगर निगमों, चार नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के साथ अंबाला व सोनीपत नगर निगमों में मेयर के उप चुनाव के लिए दो मार्च को वोट पड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में सीएम नायब सैनी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, निकाय चुनाव पर चर्चा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मिले
इसे भी पढ़ें : हरियाणा नगर निगम चुनाव 2025: फरीदाबाद की जनता का क्या है मूड? जानिए किन मुद्दो को लेकर करेंगे वोट