ETV Bharat / state

दिवाली पर लोगों की सुविधा के लिए HRTC देगा स्पेशल सर्विस, इन रूटों पर दौड़ेंगी 44 बसें - HRTC SPECIAL BUSES ON DIWALI

दिवाली पर लोगों को घर पहुंचने के लिए किसी तरह की कठिनाई ना हो इसके लिए HRTC दिल्ली और चंडीगढ़ से स्पेशल बसें चलाएगा.

HRTC SPECIAL BUSES ON DIWALI
दिवाली पर HRTC की स्पेशल बस सर्विस (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 5:54 PM IST

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन ने हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पर स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया है जिससे लोगों को दिवाली के पर्व पर घर पहुंचने के लिए किसी तरह की कठिनाई ना हो. त्योहारी सीजन में बसों में बहुत अधिक भीड़ रहती है. ऐसे में जो लोग बाहर के राज्यों में काम करते हैं उन्हें हिमाचल आने में काफी परेशानी होती है. दीवाली पर्व को लेकर HRTC 29 और 30 अक्टूबर को दिल्ली व चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न रूटों पर स्पेशल बसें चलाएगा.

इसके लिए निगम प्रबंधन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. वहीं, बसों का शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है. इसमें चंडीगढ़ से 29 व 30 अक्टूबर को विभिन्न रूटों पर 13 स्पेशल बसें निगम द्वारा चलाई जाएंगी. वहीं, दिल्ली से सिर्फ 30 अक्टूबर को ही बसें चलेंगी.

इन सेवाओं के लिए निगम ने ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है. ऐसे में यात्री ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं. यदि ऑनलाइन बुकिंग फुल हो जाती है तो निगम चंडीगढ़ व दिल्ली से अतिक्ति बसें भी डिमांड पर चलाएगा ताकि दिवाली पर घर पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. वहीं, दीवाली के बाद वापसी के लिए यह बस सेवाएं दोबारा चलाई जाएंगी जिससे लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाकर अपने काम पर आसानी से वापस लौट सकें.

चंडीगढ़ से दो दिन इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल बसें

  • चंडीगढ़-बैजनाथ बस वाया नादौन, ज्वाला जी
  • चंढीगढ़-बैजनाथ वाया देहरा बनखंडी
  • चंडीगढ़-पालमपुर वाया थुरल
  • चंडीगढ़-धर्मशाला वाया देहरा बनखंडी
  • चंडीगढ़-मंडी वाया भगेड़
  • चंडीगढ़-कुल्लू वाया भगेड़
  • चंडीगढ़-सरकाघाट वाया भगेड़
  • चंडीगढ़-हमीरपुर वाया भगेड़ 2 बस सेवाएं
  • चंडीगढ़-चंबा वाया तलवाड़ा

30 अक्टूबर को दिल्ली से इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल बसें

दिवाली से पहले यानी 30 अक्टूबर को दिल्ली से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए 31 स्पेशल बसें निगम चलाएगा. यह सभी बसें ऑर्डनरी होंगी. ये हैं बसों के रूट

  • दिल्ली से पालमपुर वाया सुजानपुर, कोसरी, जस्सलपुर
  • दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा, कांगड़ा
  • दिल्ली से बैजनाथ वाया सुजानपुर मनियारा, शिवनगर
  • दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा कांगड़ा
  • दिल्ली से पालमपुर वाया नदौन सुजानपुर
  • दिल्ली से हमीरपुर वाया सलूणी-भोटा
  • दिल्ली से सरकाघाट वाया बस्सी-पट्टा जाहू
  • दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा ज्वालाजी
  • दिल्ली से हमीरपुर
  • दिल्ली से बैजनाथ वाया देहरा कांगड़ा
  • दिल्ली से पालमपुर वाया जयसिंहपुर
  • दिल्ली सरकाघाट वाया बस्सी, पट्टा-जाहू
  • दिल्ली से पालमपुर वाया नादौन- सुजानपुर
  • दिल्ली से सरकाघाट वाया ऊना-भोटा-लदरौर-जाहू
  • दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा-ज्वाला जी
  • दिल्ली से हमीरपुर वाया धनेटा
  • दिल्ली से सरकाघाट वाया जाहू
  • दिल्ली से हमीरपुर वाया सलूणी भोटा
  • दिल्ली से बैजनाथ वाया देहरा ज्वाला जी
  • दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा ज्वाला जी
  • दिल्ली से सुजानपुर वाया नादौन
  • दिल्ली से पालमपुर
  • दिल्ली से कांगड़ा वाया सुजानपुर-नादौन
  • दिल्ली से पालमपुर वाया देहरा कांगड़ा
  • दिल्ली से कांगड़ा के लिए वाया ऊना-देहरा

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन ने हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पर स्पेशल बसें चलाने का फैसला लिया है जिससे लोगों को दिवाली के पर्व पर घर पहुंचने के लिए किसी तरह की कठिनाई ना हो. त्योहारी सीजन में बसों में बहुत अधिक भीड़ रहती है. ऐसे में जो लोग बाहर के राज्यों में काम करते हैं उन्हें हिमाचल आने में काफी परेशानी होती है. दीवाली पर्व को लेकर HRTC 29 और 30 अक्टूबर को दिल्ली व चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न रूटों पर स्पेशल बसें चलाएगा.

इसके लिए निगम प्रबंधन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. वहीं, बसों का शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है. इसमें चंडीगढ़ से 29 व 30 अक्टूबर को विभिन्न रूटों पर 13 स्पेशल बसें निगम द्वारा चलाई जाएंगी. वहीं, दिल्ली से सिर्फ 30 अक्टूबर को ही बसें चलेंगी.

इन सेवाओं के लिए निगम ने ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है. ऐसे में यात्री ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं. यदि ऑनलाइन बुकिंग फुल हो जाती है तो निगम चंडीगढ़ व दिल्ली से अतिक्ति बसें भी डिमांड पर चलाएगा ताकि दिवाली पर घर पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. वहीं, दीवाली के बाद वापसी के लिए यह बस सेवाएं दोबारा चलाई जाएंगी जिससे लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाकर अपने काम पर आसानी से वापस लौट सकें.

चंडीगढ़ से दो दिन इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल बसें

  • चंडीगढ़-बैजनाथ बस वाया नादौन, ज्वाला जी
  • चंढीगढ़-बैजनाथ वाया देहरा बनखंडी
  • चंडीगढ़-पालमपुर वाया थुरल
  • चंडीगढ़-धर्मशाला वाया देहरा बनखंडी
  • चंडीगढ़-मंडी वाया भगेड़
  • चंडीगढ़-कुल्लू वाया भगेड़
  • चंडीगढ़-सरकाघाट वाया भगेड़
  • चंडीगढ़-हमीरपुर वाया भगेड़ 2 बस सेवाएं
  • चंडीगढ़-चंबा वाया तलवाड़ा

30 अक्टूबर को दिल्ली से इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल बसें

दिवाली से पहले यानी 30 अक्टूबर को दिल्ली से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए 31 स्पेशल बसें निगम चलाएगा. यह सभी बसें ऑर्डनरी होंगी. ये हैं बसों के रूट

  • दिल्ली से पालमपुर वाया सुजानपुर, कोसरी, जस्सलपुर
  • दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा, कांगड़ा
  • दिल्ली से बैजनाथ वाया सुजानपुर मनियारा, शिवनगर
  • दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा कांगड़ा
  • दिल्ली से पालमपुर वाया नदौन सुजानपुर
  • दिल्ली से हमीरपुर वाया सलूणी-भोटा
  • दिल्ली से सरकाघाट वाया बस्सी-पट्टा जाहू
  • दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा ज्वालाजी
  • दिल्ली से हमीरपुर
  • दिल्ली से बैजनाथ वाया देहरा कांगड़ा
  • दिल्ली से पालमपुर वाया जयसिंहपुर
  • दिल्ली सरकाघाट वाया बस्सी, पट्टा-जाहू
  • दिल्ली से पालमपुर वाया नादौन- सुजानपुर
  • दिल्ली से सरकाघाट वाया ऊना-भोटा-लदरौर-जाहू
  • दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा-ज्वाला जी
  • दिल्ली से हमीरपुर वाया धनेटा
  • दिल्ली से सरकाघाट वाया जाहू
  • दिल्ली से हमीरपुर वाया सलूणी भोटा
  • दिल्ली से बैजनाथ वाया देहरा ज्वाला जी
  • दिल्ली से धर्मशाला वाया देहरा ज्वाला जी
  • दिल्ली से सुजानपुर वाया नादौन
  • दिल्ली से पालमपुर
  • दिल्ली से कांगड़ा वाया सुजानपुर-नादौन
  • दिल्ली से पालमपुर वाया देहरा कांगड़ा
  • दिल्ली से कांगड़ा के लिए वाया ऊना-देहरा
Last Updated : Oct 17, 2024, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.