विकासनगर: कोटी-इछाड़ी मोटर मार्ग पर एक ट्रक बीच सड़क पर खराब हो गया. जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया. इसी बीच हरिद्वार से शिमला जा रही हिमाचल परिवहन की बस भी आ गई. जहां बस चालक ने ट्रक के बगल से पास करने की कोशिश की, लेकिन बस खाई की ओर फंस गई. बस का पिछला पहिया खाई की तरह निकल गया. जिसे देख लोगों के सांसें थम सी गई. गनीमत रही कि बस खाई में गिरने से बच गई. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद दूसरी बस की सहायता से उस बस को बाहर निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक, विकासनगर-कोटी-इछाड़ी मोटर मार्ग पर टिमरा के पास ईंटों से भरा एक ट्रक खराब हो गया. जिसके वजह से मार्ग बाधित हो गया. तभी हरिद्वार से नेरवा-चौपाल होते हुए शिमला के लिए जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस आ गई. चालक ने सड़क पर खड़े ट्रक के साइड से बस को निकालने की कोशिश की, लेकिन बस के पिछले टायर खाई की तरफ फंस गए. जिससे बस पिछले हिस्से से खाई की तरफ झुक गई. गमीनत रही कि बस खाई की तरफ नहीं लुढ़की, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
वहीं, सड़क पर ट्रक और बस के फंसे होने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. ऐसे में विकासनगर से त्यूणी और हिमाचल जाने व आने वाले वाहनों को घंटों इंतजार करना पड़ा. इस बस को स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने निकालने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की दूसरी बस ने टू चेन कर उस बस को सुरक्षित बाहर निकाला. तब जाकर कहीं यातायात सुचारू हो पाया और सभी वाहन अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए.
ये भी पढ़ें-