चंबा: हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में पर्यटन कारोबार की भी अहम भूमिका है. हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी में हिमाचल की हसीन वादियों का दीदार करने आते हैं. जिससे से पर्यटन कारोबारियों को अपने ही घरों में रोजगार का अवसर मिलता है. लेकिन कभी-कभी ये भी शिकायत देखने को मिलती है कि पर्यटन सीजन में होटल कारोबारी पर्यटकों से अधिक पैसे वसूलते हैं, लेकिन अब ये होटल कारोबारी ऐसा नहीं कर पाएंगे.
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं और यहां की खूबसूरत वादियों को निहारते हैं. इन दिनों पर्यटन सीजन शुरू हुआ है. देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते होटल कारोबार को भी काफी लाभ हो रहा है. लेकिन इसी के बीच पर्यटन विभाग ने होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सैलानियों से होटल कारोबारी और रेस्टोरेंट कारोबारी रेट से अधिक पैसा नहीं वसूल पाएंगे.
पर्यटन विभाग ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर ऐसा करता हुआ कोई होटल कारोबारी या रेस्टोरेंट कारोबारी पाया जाता है तो, उनके खिलाफ नियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. सैलानी घूमने के लिए आते हैं, उनके लिए माहौल बेहतर होना चाहिए. उसके लिए होटल कारोबारियों को भी खुशनुमा माहौल रखना चाहिए.
चंबा जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने कहा कि होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्हें कहा गया है कि सैलानियों के साथ मित्रतापूर्ण माहौल होना चाहिए. होटल कारोबारी रेट से अधिक पैसा नहीं वसूल पाएंगे. इसके अलावा पर्यटन विभाग पूरी नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें: 6 माह में 1 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों ने किया हिमाचल का दीदार, टॉप पर कुल्लू, दूसरे नंबर पर रहा शिमला