ETV Bharat / state

अब पर्यटकों से अधिक पैसे नहीं वसूल पाएंगे होटल कारोबारी, पर्यटन विभाग ने जारी किए सख्त निर्देश - HP Hoteliers Not Charge Extra Rate

Dalhousie Hoteliers Will Not Charge Extra Rate From Tourists: हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों से अब होटल कारोबारी अधिक पैसे नहीं वसूल पाएंगे. इसको लेकर पर्यटन विभाग ने होटल कारोबारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

होटल कारोबारी नहीं वसूल सकेंगे एक्ट्रा चार्ज
होटल कारोबारी नहीं वसूल सकेंगे एक्ट्रा चार्ज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 5:55 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में पर्यटन कारोबार की भी अहम भूमिका है. हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी में हिमाचल की हसीन वादियों का दीदार करने आते हैं. जिससे से पर्यटन कारोबारियों को अपने ही घरों में रोजगार का अवसर मिलता है. लेकिन कभी-कभी ये भी शिकायत देखने को मिलती है कि पर्यटन सीजन में होटल कारोबारी पर्यटकों से अधिक पैसे वसूलते हैं, लेकिन अब ये होटल कारोबारी ऐसा नहीं कर पाएंगे.

अधिक पैसे नहीं वसूल पाएंगे होटल कारोबारी
अधिक पैसे नहीं वसूल पाएंगे होटल कारोबारी (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं और यहां की खूबसूरत वादियों को निहारते हैं. इन दिनों पर्यटन सीजन शुरू हुआ है. देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते होटल कारोबार को भी काफी लाभ हो रहा है. लेकिन इसी के बीच पर्यटन विभाग ने होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सैलानियों से होटल कारोबारी और रेस्टोरेंट कारोबारी रेट से अधिक पैसा नहीं वसूल पाएंगे.

पर्यटन विभाग ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर ऐसा करता हुआ कोई होटल कारोबारी या रेस्टोरेंट कारोबारी पाया जाता है तो, उनके खिलाफ नियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. सैलानी घूमने के लिए आते हैं, उनके लिए माहौल बेहतर होना चाहिए. उसके लिए होटल कारोबारियों को भी खुशनुमा माहौल रखना चाहिए.

चंबा जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने कहा कि होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्हें कहा गया है कि सैलानियों के साथ मित्रतापूर्ण माहौल होना चाहिए. होटल कारोबारी रेट से अधिक पैसा नहीं वसूल पाएंगे. इसके अलावा पर्यटन विभाग पूरी नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें: 6 माह में 1 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों ने किया हिमाचल का दीदार, टॉप पर कुल्लू, दूसरे नंबर पर रहा शिमला

चंबा: हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में पर्यटन कारोबार की भी अहम भूमिका है. हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी में हिमाचल की हसीन वादियों का दीदार करने आते हैं. जिससे से पर्यटन कारोबारियों को अपने ही घरों में रोजगार का अवसर मिलता है. लेकिन कभी-कभी ये भी शिकायत देखने को मिलती है कि पर्यटन सीजन में होटल कारोबारी पर्यटकों से अधिक पैसे वसूलते हैं, लेकिन अब ये होटल कारोबारी ऐसा नहीं कर पाएंगे.

अधिक पैसे नहीं वसूल पाएंगे होटल कारोबारी
अधिक पैसे नहीं वसूल पाएंगे होटल कारोबारी (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं और यहां की खूबसूरत वादियों को निहारते हैं. इन दिनों पर्यटन सीजन शुरू हुआ है. देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते होटल कारोबार को भी काफी लाभ हो रहा है. लेकिन इसी के बीच पर्यटन विभाग ने होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सैलानियों से होटल कारोबारी और रेस्टोरेंट कारोबारी रेट से अधिक पैसा नहीं वसूल पाएंगे.

पर्यटन विभाग ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर ऐसा करता हुआ कोई होटल कारोबारी या रेस्टोरेंट कारोबारी पाया जाता है तो, उनके खिलाफ नियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. सैलानी घूमने के लिए आते हैं, उनके लिए माहौल बेहतर होना चाहिए. उसके लिए होटल कारोबारियों को भी खुशनुमा माहौल रखना चाहिए.

चंबा जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने कहा कि होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्हें कहा गया है कि सैलानियों के साथ मित्रतापूर्ण माहौल होना चाहिए. होटल कारोबारी रेट से अधिक पैसा नहीं वसूल पाएंगे. इसके अलावा पर्यटन विभाग पूरी नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें: 6 माह में 1 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों ने किया हिमाचल का दीदार, टॉप पर कुल्लू, दूसरे नंबर पर रहा शिमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.