शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा मौसम विभाग ने आंधी तुफान को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश भर में 16 अगस्त तक भारी बारिश के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और लैंडस्लाइड और बाढ़ के कारण प्रदेशभर में 135 सड़कें बंद रहीं.
बारिश-बाढ़ की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज रविवार को भी चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और शिमला जिलों के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने निचले इलाकों में तेज हवाओं और जलभराव के कारण बागानों, फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे घरों को नुकसान को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.
लाहौल-स्पीति में बढ़ा नदी-नालों का जलस्तर
लाहौल-स्पीति, चंबा और सिरमौर जिले में भारी बारिश, लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड के कारण भारी नुकसान हुआ है. हालांकि गनीमत रही की इन घटनाओं में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. लाहौल-स्पीति पुलिस ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को ज्यादा सावधानी बरतने और नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी है. जिले में तेजी से नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ रहा है.
नाहन में हुई सबसे ज्यादा बारिश
बीते कुछ दिनों में प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार शाम से सबसे ज्यादा 168.3 मिमी बारिश सिरमौर के नाहन में दर्ज की गई. इसके बाद सैंडहोल में 106.4 मिमी, नगरोटा सूरियां में 93.2 मिमी, धौलाकुआं में 67 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 62.2 मिमी और कंडाघाट में 45.6 मिमी बारिश हुई.
प्रदेश में 137 सड़कें, 24 बिजली, 56 पेयजल योजनाएं बंद
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, सिरमौर में 42, कुल्लू में 37, मंडी में 29, शिमला में 17, कांगड़ा में पांच, किन्नौर में 4, लाहौल और स्पीति जिले में एक सड़क बंद है. प्रदेशभर में 135 सड़कें बंद हैं. जबकि बारिश के कारण 24 बिजली और 56 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश से भारी नुकसान, इतने सड़क मार्गों पर यातायात ठप
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 135 सड़कें यातायात के लिए ठप, सबसे ज्यादा सिरमौर जिले में हुआ नुकसान