ETV Bharat / state

हिमाचल में कब होगी बारिश और बर्फबारी?, मौसम विभाग ने कह दी ये बात

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 6:45 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 1:48 PM IST

Himachal Weather, Himachal Weather Today: हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है. बता दें कि मौसम विभाग ने मौसम के करवट बदलने की जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने वाली है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Weather, हिमाचल मौसम
सांकेतिक तस्वीर.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कल यानि 25 जनवरी गुरुवार से मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में 25 से 29 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है.

बता दें कि हिमाचल में काफी ठंड पड़ रही है. मैदानी इलाकों में कोहरा पड़ रहा है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में झीलें जम चुकी हैं. ठंड से लोग काफी परेशान हैं. गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में कई झीलें फ्रीज हो चुकी हैं. चंद्रताल, सूरजताल, नीलकंठ समेत सिस्सू झील बर्फ बन चुकी है. वहीं, बारिश न होने से फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है, लेकिन अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें- 25 जनवरी से हिमाचल में बदलेगा मौसम, बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग कार्यकाल शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने कहा कि 25 जनवरी के बाद हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि किन्नौर कुल्लू और लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस दौरान बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 29 जनवरी के आसपास हिमाचल प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में बारिश भी दर्ज की जा सकती है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी न होने के चलते सूखी ठंड से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ऐसे हो गए हैं कि सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है. बारिश न होने के कारण गेहूं व अन्य फसलों के खराब होने की संभावना काफी बढ़ गई है. इसके साथ ही बर्फबारी न होने के चलते सेब की फसल भी प्रभावित होगी. अब लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब बारिश और बर्फबारी हो और उन्हें राहत मिले.

ये भी पढ़ें- 24 जनवरी को सीएम सुक्खू का बड़सर विधानसभा दौरा, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कल यानि 25 जनवरी गुरुवार से मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में 25 से 29 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है.

बता दें कि हिमाचल में काफी ठंड पड़ रही है. मैदानी इलाकों में कोहरा पड़ रहा है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में झीलें जम चुकी हैं. ठंड से लोग काफी परेशान हैं. गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में कई झीलें फ्रीज हो चुकी हैं. चंद्रताल, सूरजताल, नीलकंठ समेत सिस्सू झील बर्फ बन चुकी है. वहीं, बारिश न होने से फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है, लेकिन अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें- 25 जनवरी से हिमाचल में बदलेगा मौसम, बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग कार्यकाल शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने कहा कि 25 जनवरी के बाद हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि किन्नौर कुल्लू और लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस दौरान बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 29 जनवरी के आसपास हिमाचल प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में बारिश भी दर्ज की जा सकती है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी न होने के चलते सूखी ठंड से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ऐसे हो गए हैं कि सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है. बारिश न होने के कारण गेहूं व अन्य फसलों के खराब होने की संभावना काफी बढ़ गई है. इसके साथ ही बर्फबारी न होने के चलते सेब की फसल भी प्रभावित होगी. अब लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब बारिश और बर्फबारी हो और उन्हें राहत मिले.

ये भी पढ़ें- 24 जनवरी को सीएम सुक्खू का बड़सर विधानसभा दौरा, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

Last Updated : Jan 25, 2024, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.