ETV Bharat / state

पुलिस ने जब्त किए 37 किलो चरस, पांच करोड़ के आसपास बताई जा रही कीमत...पढ़ें पूरी खबर - Solan Police Action on smuggler - SOLAN POLICE ACTION ON SMUGGLER

Solan Police Action Against Hasish Smuggler: पिछले कुछ सालों की तुलना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नशा तस्कर की निशानदेही पर 37 किलो चरस जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग पांच करोड़ के आसपास बताई जा रही है.

Solan Police Action Against Hasish Smuggler:
सोलन पुलिस ने पांच करोड़ के चरस जब्त किए हैं. (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 3:49 PM IST

Updated : May 11, 2024, 4:14 PM IST

सोलन: जिला पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने लगभग 37 किलो चरस जब्त की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 05 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है. पुलिस को यह सफलता आनी के जंगल में एक विशेष अभियान के तहत लगी है. पुलिस की टीम आनी के जंगल में 29 घंटे तक नाश तस्कर के खिलाफ कार्रवाई के लिए जुटी रही. तब जाकर सोलन पुलिस को यह सफलता हासिल हुई.

पुलिस को कैसे लगी इतनी बड़ी सफलता हाथ

पुलिस को यह सफलता अरोपी की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए लगी है. दरअसल हुआ यूं कि पुलिस नौ मई को सुबाथू धर्मपुर रोड पर एक गाड़ी की तलाशी ले रही थी. इस दौरान पुलिस को उत्तर प्रदेश निवासी हरजीत सिंह के पास से 01 किलो 30 ग्राम चरस मिला. चरस मिलने के बाद पुलिस उस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा के झज्जर जिला स्थित बहादुरगढ़ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है. पुलिस ने मामले में सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने गिरोह की पूरी प्लानिंग पुलिस को बता दी. उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पुलिस ने जिस चरस के साथ उसे पकड़ा है, वह सैंपल मात्र था. डील फाइनल हो जाने के बाद 37 किलों चरस का लेन-देन होनी थी. यह सबकुछ आनी के जंगल से ऑपरेट होना है. इतना सबकुछ जानने के बाद पुलिस का एक्शन अभियान तेज हो गया. पुलिस की टीम ने आनी की जंगल में डेरा डाल दिया और 29 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी. इस दौरान पुलिस को यह भी जानकारी हुई कि यह गिरोह कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र में बड़े स्तर पर चरस की तस्करी कर रहा है. जो सोलन जिला को ट्रांजिट करते हुए हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, गोवा आदि जगहों पर भेजी जाती है.

सोलन एसपी गौरव सिंह ने बताया कि "सोलन पुलिस ने पिछले 10 महीना में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 96 मामले दर्ज किए है. जिनमें 200 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हाईटेक हुआ नशे का कारोबार, वाट्सअप के जरिए घर पहुंच जाता था चिट्टा

सोलन: जिला पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने लगभग 37 किलो चरस जब्त की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 05 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है. पुलिस को यह सफलता आनी के जंगल में एक विशेष अभियान के तहत लगी है. पुलिस की टीम आनी के जंगल में 29 घंटे तक नाश तस्कर के खिलाफ कार्रवाई के लिए जुटी रही. तब जाकर सोलन पुलिस को यह सफलता हासिल हुई.

पुलिस को कैसे लगी इतनी बड़ी सफलता हाथ

पुलिस को यह सफलता अरोपी की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए लगी है. दरअसल हुआ यूं कि पुलिस नौ मई को सुबाथू धर्मपुर रोड पर एक गाड़ी की तलाशी ले रही थी. इस दौरान पुलिस को उत्तर प्रदेश निवासी हरजीत सिंह के पास से 01 किलो 30 ग्राम चरस मिला. चरस मिलने के बाद पुलिस उस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा के झज्जर जिला स्थित बहादुरगढ़ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है. पुलिस ने मामले में सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने गिरोह की पूरी प्लानिंग पुलिस को बता दी. उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पुलिस ने जिस चरस के साथ उसे पकड़ा है, वह सैंपल मात्र था. डील फाइनल हो जाने के बाद 37 किलों चरस का लेन-देन होनी थी. यह सबकुछ आनी के जंगल से ऑपरेट होना है. इतना सबकुछ जानने के बाद पुलिस का एक्शन अभियान तेज हो गया. पुलिस की टीम ने आनी की जंगल में डेरा डाल दिया और 29 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी. इस दौरान पुलिस को यह भी जानकारी हुई कि यह गिरोह कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र में बड़े स्तर पर चरस की तस्करी कर रहा है. जो सोलन जिला को ट्रांजिट करते हुए हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, गोवा आदि जगहों पर भेजी जाती है.

सोलन एसपी गौरव सिंह ने बताया कि "सोलन पुलिस ने पिछले 10 महीना में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 96 मामले दर्ज किए है. जिनमें 200 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हाईटेक हुआ नशे का कारोबार, वाट्सअप के जरिए घर पहुंच जाता था चिट्टा

Last Updated : May 11, 2024, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.