चिंतपूर्णी/ऊना: सोमवार को हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा के क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल अंब लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद अमन हॉस्पिटल होशियापुर के लिए रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि विधायक सुदर्शन सिंह बबलू किसी अधिकारी के साथ विधानसभा क्षेत्र के ही नंदपुर में विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर रहे थे और इसी दौरान वह अचानक अचेत होकर नीचे गिर पड़े.
घर से निकले थे शिमला
मिली जानकारी अनुसार सुदर्शन सिंह बबलू सोमवार सुबह ही अपने घर से शिमला के लिए निकले थे. इसी दौरान वह नंदपुर के पास एक अधिकारी के साथ मिले और वहीं पर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा शुरू हो गई. तभी एक झटके के साथ विधायक सुदर्शन सिंह बबलू बेहोश होकर नीचे गिर पड़े.
अमन हॉस्पिटल होशियारपुर किए गए रेफर
आसपास मौजूद अधिकारियों और विधायक के स्टाफ ने फौरन उन्हें उठाया. इसके बाद उन्हें सिविल हॉस्पिटल अंब लाया गया. यहां पर डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार व ईसीजी किया. उन्हें बेहोशी की हालत में ही अंब अस्पताल से अमन हॉस्पिटल होशियारपुर के लिए रेफर कर दिया गया. हालांकि विधायक के स्वास्थ्य को लेकर जिला प्रशासन या सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- MLA सुधीर शर्मा की बढ़ाई गई सुरक्षा, जान से मारने की मिली थी धमकी