ETV Bharat / state

लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी पर तैनात होंगे एनसीसी कैडेट, आयोग पारिश्रमिक के साथ देगी ये सुविधा - NCC Cadets role in Election 2024 - NCC CADETS ROLE IN ELECTION 2024

NCC Cadets Role in Himachal Lok Sabha Election 2024 : हिमाचल में आगामी 01 जून को लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव होने हैं. यहां लोकसभा के चार और विधानसभा के छह सीटों पर चुनाव होना है. इस दौरान ड्यूटी पर एनसीसी कैडेटों की भी तैनाती होगी.

NCC Cadets Role in Himachal Lok Sabha Election 2024
चुनाव के दौरान एनसीसी कैडेट की भूमिका के बारे में जानकारी देते शिमला मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 10:10 AM IST

शिमला: भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव और 06 विधानसभा क्षेत्रों में 01 जून को होने वाली वोटिंग के लिए एनसीसी कैडेट्स को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किए जाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर शनिवार को शिमला मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने पुलिस सहित नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के साथ राज्य स्तरीय बैठक की.

लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने नई पहल की है. भारत निर्वाचन आयोग ने 01 जून को होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव और 06 विधानसभा उपचुनाव के लिए एनसीसी कैडेट्स को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किए जाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर शनिवार को शिमला मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने पुलिस सहित नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के साथ राज्य स्तरीय बैठक की. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह कदम युवाओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में शामिल कर उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगा. इससे युवा कैडेटों में भी निःस्वार्थ सेवा की भावना का संचार होगा.

पारिश्रमिक के साथ लंच भी देगा चुनाव आयोग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हर मतदान केंद्र में उपलब्धता के आधार पर तीन कैडेट तैनात किए जाएंगे. यह तैनाती पूर्ण रूप से स्वैच्छिक आधार पर होगी. उन्होंने बताया कि कैडेट की तैनाती का स्थान उनके संबंधित बीट/जिले के भीतर ही होगी. वहीं मतदान केंद्रों पर कैडेट वर्दी और बिना हथियारों के तैनात किए जाएंगे, जो यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, वृद्ध और दिव्यांगजन मतदाताओं की सहायता, किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सहायता जैसे गैर सुरक्षा संबंधी दायित्वों में पुलिस कर्मियों या गृह रक्षकों की सहायता करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कैडेट को अन्य मतदान कर्मियों के समान पारिश्रमिक दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त उन्हें प्रतिदिन 150 रुपये या पैक्ड लंच दिया जाएगा.

निर्वाचन अधिकारी करेंगे परिवहन की व्यवस्था
ड्यूटी में तैनात कैडेट के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी परिवहन की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रत्याशित घटना के मामले में यह कैडेट्स अनुग्रह राशि के हकदार होंगे. इस बैठक में एनसीसी के ग्रुप कमांडर कर्नल एएस बैंस से सीनियर डिवीजन के 18 वर्ष से अधिक आयु के कैडेट्स का जिला/यूनिटवार विवरण प्रदान करने का अनुरोध किया गया, ताकि उनकी इच्छा और माता-पिता की सहमति प्राप्त करने के बाद उन्हें उपयुक्त रूप से तैनात किया जा सके. जिसके लिए कैडेट्स को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. गर्ग ने कहा कि जिला स्तर पर भी इस प्रकार की समन्वय बैठक आयोजित की जाएंगी.

शिमला: भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव और 06 विधानसभा क्षेत्रों में 01 जून को होने वाली वोटिंग के लिए एनसीसी कैडेट्स को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किए जाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर शनिवार को शिमला मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने पुलिस सहित नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के साथ राज्य स्तरीय बैठक की.

लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने नई पहल की है. भारत निर्वाचन आयोग ने 01 जून को होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव और 06 विधानसभा उपचुनाव के लिए एनसीसी कैडेट्स को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किए जाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर शनिवार को शिमला मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने पुलिस सहित नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के साथ राज्य स्तरीय बैठक की. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह कदम युवाओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में शामिल कर उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगा. इससे युवा कैडेटों में भी निःस्वार्थ सेवा की भावना का संचार होगा.

पारिश्रमिक के साथ लंच भी देगा चुनाव आयोग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हर मतदान केंद्र में उपलब्धता के आधार पर तीन कैडेट तैनात किए जाएंगे. यह तैनाती पूर्ण रूप से स्वैच्छिक आधार पर होगी. उन्होंने बताया कि कैडेट की तैनाती का स्थान उनके संबंधित बीट/जिले के भीतर ही होगी. वहीं मतदान केंद्रों पर कैडेट वर्दी और बिना हथियारों के तैनात किए जाएंगे, जो यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, वृद्ध और दिव्यांगजन मतदाताओं की सहायता, किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सहायता जैसे गैर सुरक्षा संबंधी दायित्वों में पुलिस कर्मियों या गृह रक्षकों की सहायता करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कैडेट को अन्य मतदान कर्मियों के समान पारिश्रमिक दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त उन्हें प्रतिदिन 150 रुपये या पैक्ड लंच दिया जाएगा.

निर्वाचन अधिकारी करेंगे परिवहन की व्यवस्था
ड्यूटी में तैनात कैडेट के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी परिवहन की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रत्याशित घटना के मामले में यह कैडेट्स अनुग्रह राशि के हकदार होंगे. इस बैठक में एनसीसी के ग्रुप कमांडर कर्नल एएस बैंस से सीनियर डिवीजन के 18 वर्ष से अधिक आयु के कैडेट्स का जिला/यूनिटवार विवरण प्रदान करने का अनुरोध किया गया, ताकि उनकी इच्छा और माता-पिता की सहमति प्राप्त करने के बाद उन्हें उपयुक्त रूप से तैनात किया जा सके. जिसके लिए कैडेट्स को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. गर्ग ने कहा कि जिला स्तर पर भी इस प्रकार की समन्वय बैठक आयोजित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, विक्रमादित्य के निजी जीवन पर टिप्पणी करने का आरोप -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.