ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल मुख्यालय बंगाणा में गुरुवार को कांग्रेस ने चुनावी सभा का आयोजन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. जबकि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल रायजादा और कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक शर्मा ने भी मुख्य रूप से भाग लिया.
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक और भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो पर एक के बाद एक कई हमले किए. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को बिकाऊ कहा. जनता से विवेक शर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू ने हमीरपुर लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इतनी बड़ी आपदा आई लेकिन अनुराग ठाकुर ने एक बार भी संसद में हिमाचल प्रदेश के हित के लिए आवाज नहीं उठाई.
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने अनुराग ठाकुर पर हमला बोला और कई सवाले दागे. सतपाल रायजादा ने कहा कि यहां की जनता ने उन्हें लगातार चार बार सांसद चुनकर लोकसभा में भेजा है, लेकिन उन्होंने एक बार भी यहां की जनता की आवाज को संसद में नहीं उठाया.
ये भी पढ़ें: चुनाव 2024
कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने कहा कि वह जनता के बीच सेवा का मौका मांगने आए हैं और यदि जनता उन्हें सेवा का मौका देगी तो वह जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी के व्यवसाय पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इन्होंने विधायक रहते हुए केवल ठेकेदारी करने का काम किया. लेकिन वह विधानसभा क्षेत्र में हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी दिलाएंगे. ताकि लोगों का जीवन यापन अच्छे से हो सके.
ये भी पढ़ें: चुनावी रैली में कंगना रनौत के विक्रमादित्य को महाचोर कहने पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से की शिकायत