ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का आज होगा अंतिम संस्कार, सीएम ने जताया शोक

Mukesh Agnihotri Wife Simmi Agnihotri Funeral in Haroli: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का बीती रात निधन हो गया. आज उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Mukesh Agnihotri Wife Simmi Agnihotri Funeral in Haroli
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 9:06 AM IST

Updated : Feb 10, 2024, 9:39 AM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का दिल का दौरा पड़ने से बीती शुक्रवार रात को निधन हो गया. जिसकी जानकारी शुक्रवार रात को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दी. उन्होंने लिखा, 'हमारी प्रिय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गई'. आज सिम्मी अग्निहोत्री का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम: परिवार के करीबियों के मुताबिक शुक्रवार रात को ऊना जिले के गोंदपुर जयचंद में अपने निवास पर सिम्मी अग्निहोत्री की अचानक तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता दी गई. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें शुक्रवार देर शाम चंडीगढ़ ले जा रहे थे, इस बीच उन्होंने बीच रास्ते में ही कदम तोड़ दिया. मोहाली के एक निजी अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने भी जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हाई अटैक बताया जा रहा है. उनकी पार्थिव देह को पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद लाया जा रहा है.

पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग के लिए शिमला में थे, जो देर रात शिमला से ऊना के लिए रवाना हुए. मुकेश अग्निहोत्री ने ही अपने फेसबुक पेज पर सबसे पहले पोस्ट करके उनकी पत्नी के निधन की जानकारी दी थी. आज दोपहर को सिम्मी अग्निहोत्री का उनके पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद में अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसकी जानकारी भी मुकेश अग्निहोत्री ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दी है. उन्होंने लिखा, 'उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए हमारे पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद स्थित निजी निवास आस्था कुंज में दोपहर 01:00 बजे तक रखा जाएगा. अंतिम संस्कार शनिवार 10 फरवरी दोपहर 02:00 बजे मोक्ष धाम गोंदपुर जयचंद (हरोली) में किया जाएगा.'

सीएम सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि: वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली. उन्होंने लिखा, 'उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री जी के निधन की सूचना एक वज्रपात से कम नहीं है. इस दुखद समाचार से मैं बहुत व्यथित हूं.'

Mukesh Agnihotri Wife Simmi Agnihotri Funeral in Haroli
मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री

इन्होंने भी व्यक्त किया शोक: कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा, 'हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी डॉक्टर सिमी अग्निहोत्री के निधन के बारे में जानकर हम स्तब्ध है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवारजन को इस दुःख की घड़ी में सहनशक्ति दें.' वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी की धर्मपत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा मुकेश जी एवं शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें.'

Mukesh Agnihotri Wife Simmi Agnihotri Funeral in Haroli
पत्नी सिम्मी और बेटी आस्था के साथ डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

माता के जागरण के लिए नीदरलैंड से आई थी बेटी: सिम्मी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला के लॉ डिपार्टमेंट में प्रोफेसर थीं. प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री कई राजनीतिक कार्यक्रमों में मुकेश अग्निहोत्री के साथ नजर आती थीं. उन्होंने 12 फरवरी को माता का जागरण रखा था. इन दिनों वो निमंत्रण बांट रही थी. उनकी बेटी आस्था भी जागरण के लिए विशेष रूप से नीदरलैंड से आई थी.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

ऊना: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का दिल का दौरा पड़ने से बीती शुक्रवार रात को निधन हो गया. जिसकी जानकारी शुक्रवार रात को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दी. उन्होंने लिखा, 'हमारी प्रिय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था का साथ छोड़कर चली गई'. आज सिम्मी अग्निहोत्री का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम: परिवार के करीबियों के मुताबिक शुक्रवार रात को ऊना जिले के गोंदपुर जयचंद में अपने निवास पर सिम्मी अग्निहोत्री की अचानक तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता दी गई. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उन्हें शुक्रवार देर शाम चंडीगढ़ ले जा रहे थे, इस बीच उन्होंने बीच रास्ते में ही कदम तोड़ दिया. मोहाली के एक निजी अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने भी जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हाई अटैक बताया जा रहा है. उनकी पार्थिव देह को पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद लाया जा रहा है.

पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग के लिए शिमला में थे, जो देर रात शिमला से ऊना के लिए रवाना हुए. मुकेश अग्निहोत्री ने ही अपने फेसबुक पेज पर सबसे पहले पोस्ट करके उनकी पत्नी के निधन की जानकारी दी थी. आज दोपहर को सिम्मी अग्निहोत्री का उनके पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद में अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसकी जानकारी भी मुकेश अग्निहोत्री ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दी है. उन्होंने लिखा, 'उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए हमारे पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद स्थित निजी निवास आस्था कुंज में दोपहर 01:00 बजे तक रखा जाएगा. अंतिम संस्कार शनिवार 10 फरवरी दोपहर 02:00 बजे मोक्ष धाम गोंदपुर जयचंद (हरोली) में किया जाएगा.'

सीएम सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि: वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली. उन्होंने लिखा, 'उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री जी के निधन की सूचना एक वज्रपात से कम नहीं है. इस दुखद समाचार से मैं बहुत व्यथित हूं.'

Mukesh Agnihotri Wife Simmi Agnihotri Funeral in Haroli
मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री

इन्होंने भी व्यक्त किया शोक: कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा, 'हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी डॉक्टर सिमी अग्निहोत्री के निधन के बारे में जानकर हम स्तब्ध है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवारजन को इस दुःख की घड़ी में सहनशक्ति दें.' वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी की धर्मपत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा मुकेश जी एवं शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें.'

Mukesh Agnihotri Wife Simmi Agnihotri Funeral in Haroli
पत्नी सिम्मी और बेटी आस्था के साथ डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

माता के जागरण के लिए नीदरलैंड से आई थी बेटी: सिम्मी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला के लॉ डिपार्टमेंट में प्रोफेसर थीं. प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री कई राजनीतिक कार्यक्रमों में मुकेश अग्निहोत्री के साथ नजर आती थीं. उन्होंने 12 फरवरी को माता का जागरण रखा था. इन दिनों वो निमंत्रण बांट रही थी. उनकी बेटी आस्था भी जागरण के लिए विशेष रूप से नीदरलैंड से आई थी.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Last Updated : Feb 10, 2024, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.